ETV Bharat / city

मध्यम वर्ग के राशन कटौती के फैसले को वापस ले सरकार, बढ़ाएं BPL की सीमा - कुलदीप राठौर - हिमाचल कांग्रेस राशन कटौती पर

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगों के राशन में 50 प्रतिशत की कटौती के फैसले को गलत करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पहले तो लाखों लोगों को गरीबी रेखा की सूची से बाहर कर दिया था और अब उनके राशन में कटौती का फरमान जारी कर मध्यम वर्ग के ऊपर कुठाराघात किया है.

kuldeep rathore on ration issue
kuldeep rathore on ration issue
author img

By

Published : May 13, 2020, 11:37 PM IST

शिमला : हिमाचल कांग्रेस ने प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगों के राशन में 50 प्रतिशत की कटौती के फैसले को गलत करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार के इस फैसले को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पहले तो लाखों लोगों को गरीबी रेखा की सूची से बाहर कर दिया था और अब उनके राशन में कटौती का फरमान जारी कर मध्यम वर्ग के ऊपर कुठाराघात किया है.

केंद्र सरकार की नजरों में ऊंचा उठने के चक्कर में सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के आंकलन का पैमाना बदल कर इस वर्ग के साथ बड़ा अन्याय किया है. उन्होंने कहा है कि उस समय कहा गया था कि जिन लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया है.

उनका आर्थिक स्तर ऊपर किया जाएगा लेकिन नतीजा यह हुआ कि पात्र लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए और अब उनको दी जाने वाली रियायतों में कटौती कर उनके साथ अन्याय किया गया है.

कहा- फैसला तर्कसंगत नहीं

उन्होंने कहा कि ये फैसला तर्कसंगत नहीं है. मध्यम वर्ग के कर्मचारी के वेतन एवं डीए में कटौती करके पहले ही सरकार ने अन्याय किया है. मध्यम वर्ग के कर्मचारी, छोटे दुकानदार, व्यपारी, निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग इस फैसले से प्रभावित होंगे. उन्होनें कहा कि करोना संकट में पहले ही सभी वर्गों की कमर टूटी पड़ी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. किसान-बागवान को उचित दाम और मार्किटिंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण उसकी कमर टूट चुकी है. ऐसे में जनवितरण प्रणाली में भी कटौती करने का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है.

मध्यम वर्ग को दी जाने वाली सुविधा रहे जारी

कुलदीप राठौर ने कहा कि मध्यम वर्ग को दी जाने वाली ये सुविधा जारी रखी जानी चाहिए और इनको करोना के लॉकडाउन काल के बिजली पानी के बिलों में भी रियायत देनी चाहिए तथा छोटे दुकानदारों को बिजली बिल में कमर्शियल रेट में भी राहत देनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों के लिए भी आय सीमा को 45 हजार किए जाने को कम बताया है.

गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का किया जाए सही आकलन

उन्होंने कहा कि इसकी सीमा बढ़ाई जानी चाहिए जिससे कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का सही आकलन करके राहत दी जा सके. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह समय किसी भी वर्ग को दी जाने वाली राहत में कटौती का नहीं बल्कि और राहत देने का है.

फैसले को तुरन्त वापस लेने की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश सरकार का यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है जिसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है. उन्होंने इस फैसले को तुरन्त वापस लेने की मांग की है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि किसान और बागवान हिमाचल की आर्थिकी की रीढ़ हैं लेकिन इनके बारे में सरकार ने कोई भी राहत का पैकज न दे कर कृषि-बागवानी क्षेत्र को निराश किया है.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट का अहम फैसला, IT के दायरे में आने वालों को नहीं मिलेगा डिपुओं का सस्ता राशन

शिमला : हिमाचल कांग्रेस ने प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीबी रेखा से ऊपर वाले लोगों के राशन में 50 प्रतिशत की कटौती के फैसले को गलत करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार के इस फैसले को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पहले तो लाखों लोगों को गरीबी रेखा की सूची से बाहर कर दिया था और अब उनके राशन में कटौती का फरमान जारी कर मध्यम वर्ग के ऊपर कुठाराघात किया है.

केंद्र सरकार की नजरों में ऊंचा उठने के चक्कर में सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के आंकलन का पैमाना बदल कर इस वर्ग के साथ बड़ा अन्याय किया है. उन्होंने कहा है कि उस समय कहा गया था कि जिन लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया है.

उनका आर्थिक स्तर ऊपर किया जाएगा लेकिन नतीजा यह हुआ कि पात्र लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए और अब उनको दी जाने वाली रियायतों में कटौती कर उनके साथ अन्याय किया गया है.

कहा- फैसला तर्कसंगत नहीं

उन्होंने कहा कि ये फैसला तर्कसंगत नहीं है. मध्यम वर्ग के कर्मचारी के वेतन एवं डीए में कटौती करके पहले ही सरकार ने अन्याय किया है. मध्यम वर्ग के कर्मचारी, छोटे दुकानदार, व्यपारी, निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लोग इस फैसले से प्रभावित होंगे. उन्होनें कहा कि करोना संकट में पहले ही सभी वर्गों की कमर टूटी पड़ी है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. किसान-बागवान को उचित दाम और मार्किटिंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण उसकी कमर टूट चुकी है. ऐसे में जनवितरण प्रणाली में भी कटौती करने का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है.

मध्यम वर्ग को दी जाने वाली सुविधा रहे जारी

कुलदीप राठौर ने कहा कि मध्यम वर्ग को दी जाने वाली ये सुविधा जारी रखी जानी चाहिए और इनको करोना के लॉकडाउन काल के बिजली पानी के बिलों में भी रियायत देनी चाहिए तथा छोटे दुकानदारों को बिजली बिल में कमर्शियल रेट में भी राहत देनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों के लिए भी आय सीमा को 45 हजार किए जाने को कम बताया है.

गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का किया जाए सही आकलन

उन्होंने कहा कि इसकी सीमा बढ़ाई जानी चाहिए जिससे कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों का सही आकलन करके राहत दी जा सके. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह समय किसी भी वर्ग को दी जाने वाली राहत में कटौती का नहीं बल्कि और राहत देने का है.

फैसले को तुरन्त वापस लेने की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश सरकार का यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है जिसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है. उन्होंने इस फैसले को तुरन्त वापस लेने की मांग की है. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि किसान और बागवान हिमाचल की आर्थिकी की रीढ़ हैं लेकिन इनके बारे में सरकार ने कोई भी राहत का पैकज न दे कर कृषि-बागवानी क्षेत्र को निराश किया है.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट का अहम फैसला, IT के दायरे में आने वालों को नहीं मिलेगा डिपुओं का सस्ता राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.