शिमलाः बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी नई रणनीति बनाने में जुट गई है. बीजेपी ने प्रदेश में पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को प्रदेश प्रभारी जबकि संजय टंडन को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. सोमवार को बीजेपी हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि संगठन को नए प्रभारी व सह प्रभारी से नई उर्जा और बल मिला है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति से पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना की नियुक्ति से प्रदेश के संगठन को नई दिशा मिली है. उनका लंबा राजनीतिक अनुभव हिमाचल भाजपा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. उन्हें बताया की वर्तमान में अविनाश राय खन्ना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर और राजस्थान प्रांत के प्रभारी भी रह चुके हैं.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अविनाश राय खन्ना ने भाजपा पंजाब प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष, गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक, राज्यसभा के सदस्य और लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. उनका यह बहुमूल्य अनुभव हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है उनके नेतृत्व में भाजपा मिशन रिपीट की ओर अग्रसर होने जा रही है.
सुरेश कश्यप ने बताया की हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन पूर्व में भाजपा चंडीगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उनका लंबा राजनीतिक अनुभव भी संगठन के लिए सकारात्मक रहने वाला है. उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की दृष्टि से देशभर में अपने संगठन के कार्यों के लिए जाना जाता है और कई योजनाओं में भी हिमाचल भाजपा का संगठन कीर्तिमान स्थापित कर चुका है.
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से एक छोटे से कार्यकर्ता की तरह कार्य कर आज इतने बड़े पद पर विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन का कार्य देख रहे हैं.
ये भी पढे़ं- अनुराग ने जेएंडके का चुनाव प्रभारी बनाने पर नड्डा का जताया आभार, राहुल गांधी पर साधा निशाना
ये भी पढे़ं- इन्वेस्टर्स मीट: दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य