ETV Bharat / city

रामपुर में इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की संभावना, विभाग ने लगाया 21 लाख पेटी का अनुमान

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:23 PM IST

उद्यान विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र में इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर किए गए सर्वे के अनुसार इस बार उपमंडल में 21 लाख सेब की पेटियां होने का अनुमान लगाया गया है.

सेब पैदावार
सेब पैदावार

रामपुर बुशहरः उपमंडल में इस बार सेब की पिछली साल की अपेक्षा अधिक पैदावार होने की संभावना है. जानकारी देते हुए विशेष उद्यान विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर किए गए सर्वे के अनुसार इस बार उपमंडल में 21 लाख सेब की पेटियां होने का अनुमान लगाया गया है.

5 लाख सेब की पेटियां अधिक होने का अनुमान

उन्होंने बताया कि इस बार पिछली साल की अपेक्षा 5 लाख सेब की पेटियां अधिक होने का अनुमान लगाया गया है. डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि पिछले साल उपमंडल में 16 लाख सेब की पेटियों की पैदावार होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन इस बार 21 लाख सेब की पेटियां होने की संभावना है.

अच्छी पैदावार होने का अनुमान

उन्होंने बताया कि आगे के लिए किसी भी प्रकार की कोई आपदा न आए, जिससे सेब की फसल को नुकसान हो सके. बता दें कि इस बार क्षेत्र में सेब की फसल कहीं अच्छी है तो कहीं नहीं है, कई स्थानों पर बर्फबारी व ओलावृष्टि ने सेब की फसल को पहले ही नष्ट कर दिया है, लेकिन फिर भी अच्छी पैदावार होने का अनुमान उद्यान विभाग की ओर से लगाया गया है. यह बागवानों व प्रदेश के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ेंः एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट

रामपुर बुशहरः उपमंडल में इस बार सेब की पिछली साल की अपेक्षा अधिक पैदावार होने की संभावना है. जानकारी देते हुए विशेष उद्यान विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि रामपुर और ननखड़ी क्षेत्र में इस बार सेब की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर किए गए सर्वे के अनुसार इस बार उपमंडल में 21 लाख सेब की पेटियां होने का अनुमान लगाया गया है.

5 लाख सेब की पेटियां अधिक होने का अनुमान

उन्होंने बताया कि इस बार पिछली साल की अपेक्षा 5 लाख सेब की पेटियां अधिक होने का अनुमान लगाया गया है. डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि पिछले साल उपमंडल में 16 लाख सेब की पेटियों की पैदावार होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन इस बार 21 लाख सेब की पेटियां होने की संभावना है.

अच्छी पैदावार होने का अनुमान

उन्होंने बताया कि आगे के लिए किसी भी प्रकार की कोई आपदा न आए, जिससे सेब की फसल को नुकसान हो सके. बता दें कि इस बार क्षेत्र में सेब की फसल कहीं अच्छी है तो कहीं नहीं है, कई स्थानों पर बर्फबारी व ओलावृष्टि ने सेब की फसल को पहले ही नष्ट कर दिया है, लेकिन फिर भी अच्छी पैदावार होने का अनुमान उद्यान विभाग की ओर से लगाया गया है. यह बागवानों व प्रदेश के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ेंः एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.