शिमला: शहरी विकास तथा आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश आवास तथा शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के निदेशक मंडलकी 50वीं बैठक की अध्यक्षता (HIMUDA meeting in Shimla)की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमुडा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्राधिकरण की गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए सशक्त प्रयास करने चाहिए.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमुडा प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण उपक्रम और इसे लोगों का विश्वास प्राप्त, इसलिए हिमुडा को लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों व परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने हिमुडा के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए सीपीडब्ल्यू मैनुअल के अनुसार कार्य निष्पादन करने पर भी बल दिया.
ये भी पढ़ें :भगवान शिव-मां पार्वती ने यहां से देखा था महाभारत का युद्ध!