ETV Bharat / city

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को एक और मौका, विवि ने बढ़ाई नामांकन आवेदन की तिथि - स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्रों को एक और मौका

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समस्त राजकीय व गैर राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई है. छात्र 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

एचपीयू
एचपीयू
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:48 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त राजकीय व गैर राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर छात्र प्रवेश ले सकेंगे. अपरिहार्य कारणों से सत्र 2021-22 की कक्षाओं में निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं ले सके छात्रों को प्रदेश विश्वविद्यालय एक और मौका दे रहा है, ताकि छात्रों को भविष्य खराब ना हो.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समस्त राजकीय व गैर राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई है. छात्र 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों व छात्रों द्वारा विवि प्रशासन से प्रवेश तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद विचार करने के उपरांत कुलपति व प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि को 25 अक्तूबर शाम 5 बजे तक बढ़ाने हेतु अपना अनुमोदन प्रदान किया.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण बहुत से छात्र कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए थे. कई बार ऑनलाइन फॉर्म भरने की समस्या रही. छात्र रिजल्ट लेट के कारण भी दाखिला नहीं ले पाए थे. जिसको देखते हूए एचपीयू प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने रामपुर में जनसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर जमकर बोला हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त राजकीय व गैर राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर छात्र प्रवेश ले सकेंगे. अपरिहार्य कारणों से सत्र 2021-22 की कक्षाओं में निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं ले सके छात्रों को प्रदेश विश्वविद्यालय एक और मौका दे रहा है, ताकि छात्रों को भविष्य खराब ना हो.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समस्त राजकीय व गैर राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर रखी गई है. छात्र 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों व छात्रों द्वारा विवि प्रशासन से प्रवेश तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था. जिसके बाद विचार करने के उपरांत कुलपति व प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि को 25 अक्तूबर शाम 5 बजे तक बढ़ाने हेतु अपना अनुमोदन प्रदान किया.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण बहुत से छात्र कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए थे. कई बार ऑनलाइन फॉर्म भरने की समस्या रही. छात्र रिजल्ट लेट के कारण भी दाखिला नहीं ले पाए थे. जिसको देखते हूए एचपीयू प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने रामपुर में जनसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर जमकर बोला हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.