ETV Bharat / city

आइस स्केटर्स का इंतजार जल्द होगा खत्म, आइस स्केटिंग रिंक तैयार करने में जुटा क्लब - हिमाचल लेटेस्ट हिंदी न्यूज

राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार (Lakkad Bazar of Shimla) में मौजूद साउथ ईस्ट एशिया (South east Asia) का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक (first Semi natural ice skating rink) जल्द ही स्केटिंग के लिए तैयार हो जाएगा. इसके लिए आइस स्केटिंग क्लब (Ice skating club) रिंक को तैयार करने में जुट गया है. जल्द ही सैलानी और आम लोग स्केटिंग का मजा ले सकेंगे. क्बल ने इस बार फीस स्ट्रक्चर में थोड़ा बदलाव किया है.

ice skating rink
आइस स्केटर्स
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 1:09 PM IST

शिमला: आइस स्केटर्स (Ice Skaters) के लिए खुशी की खबर हैं. राजधानी शिमला में लक्कड़ बाजार के आइस स्केटिंग क्लब (Ice skating club) में आज यानी शनिवार से आइस स्केटिंग (Ice Skating) के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शनिवार को स्केटिंग रिंक (Skating Rink) की सतह को ठीक करने के लिए मैदान पर रोलर चलाया जाएगा.

आइस स्केटिंग क्लब (Ice skating club) के पदाधिकारियों के मुताबिक मैदान में जल्द ही स्केटिंग शुरू हो सके, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शनिवार को सतह ठीक करने के बाद आगामी 25 नवंबर की रात को स्केटिंग रिंक में पानी डाला जाना है. राजधानी शिमला का मौसम (Weather of capital Shimla) इस बार जल्द ही ठंडा हो गया, जिससे तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि नवंबर महीने के अंत तक स्केटिंग शुरू हो जाएगी.

स्केटिंग क्लब की फीस (fees of skating club) की बात करें तो इस बार इसमें थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. साथ ही फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है. वरिष्ठ के लिए फीस की बात करें तो फुल सीजन 3000, कपल 3500, हाफ सीजन 2200, 15 दिन के लिए 1500 फीस चुकानी होगी. वहीं, जूनियर कैटेगरी के लिए फीस स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो फुल सजीन 1800, हाफ सीजन 1200, 15 दिन के लिए 900 और स्केट्स के लिए 1200 रुपये चुकाने होंगे.

बता दें कि साउथ ईस्ट एशिया (South east Asia) का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक (Semi natural ice skating rink) शिमला के लक्कड़ बाजार (Lakkad Bazar of shimla) बस स्टैंड के पास स्थित है. ब्रिटिशकाल से अब तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. नवंबर माह में जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है.

बीते कुछ सालों से मौसम में आ रहे बदलाव के चलते मैदान में स्केटिंग के सेशन (Skating Sessions) प्रभावित हो रहे हैं. मौसम खराब होने के चलते यहां बर्फ की जो परत जमाई जाती है उस पर स्केटिंग नहीं हो पाती. ऐसे में जो स्केटिंग पहले नवंबर से लेकर फरवरी माह तक चलती थी अब उसमें कमी आने लगी है. हालांकि, इस मैदान का आधुनिकरण किया जा रहा है. जिसके बाद यह आइस स्केटिंग मैदान अंतररार्ष्ट्रीय श्रेणी में आ जाएगा.

साल 1920 में अंग्रेजों ने इस स्केटिंग रिंक को बनाया था. रिंक में इंडोनेशिया के मार्शल टीटो, बेनजीर भुट्टो (Benazir Butto), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), संजय गांधी (Sanjay Gandhi) और मशहूर अभिनेता राजकुमार (Famous Actor rajkumar) भी स्केटिंग कर चुके हैं. इसके अलावा शम्मी कपूर की 'जंगली', मनोज कुमार की 'वो कौन थी' और विनोद खन्ना की 'हम तुम' फिल्म की शूटिंग भी इसी रिंक में हुई थी.

ये भी पढ़ें: KAFAL कैंसर के लिए है रामबाण ! IIT Command Mandi तैयार कर रहा देश का पहला उद्यान

शिमला: आइस स्केटर्स (Ice Skaters) के लिए खुशी की खबर हैं. राजधानी शिमला में लक्कड़ बाजार के आइस स्केटिंग क्लब (Ice skating club) में आज यानी शनिवार से आइस स्केटिंग (Ice Skating) के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शनिवार को स्केटिंग रिंक (Skating Rink) की सतह को ठीक करने के लिए मैदान पर रोलर चलाया जाएगा.

आइस स्केटिंग क्लब (Ice skating club) के पदाधिकारियों के मुताबिक मैदान में जल्द ही स्केटिंग शुरू हो सके, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शनिवार को सतह ठीक करने के बाद आगामी 25 नवंबर की रात को स्केटिंग रिंक में पानी डाला जाना है. राजधानी शिमला का मौसम (Weather of capital Shimla) इस बार जल्द ही ठंडा हो गया, जिससे तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि नवंबर महीने के अंत तक स्केटिंग शुरू हो जाएगी.

स्केटिंग क्लब की फीस (fees of skating club) की बात करें तो इस बार इसमें थोड़ी बढ़ोतरी की गई है. साथ ही फीस अलग-अलग निर्धारित की गई है. वरिष्ठ के लिए फीस की बात करें तो फुल सीजन 3000, कपल 3500, हाफ सीजन 2200, 15 दिन के लिए 1500 फीस चुकानी होगी. वहीं, जूनियर कैटेगरी के लिए फीस स्ट्रक्चर पर नजर डालें तो फुल सजीन 1800, हाफ सीजन 1200, 15 दिन के लिए 900 और स्केट्स के लिए 1200 रुपये चुकाने होंगे.

बता दें कि साउथ ईस्ट एशिया (South east Asia) का पहला सेमी नेचुरल आइस स्केटिंग रिंक (Semi natural ice skating rink) शिमला के लक्कड़ बाजार (Lakkad Bazar of shimla) बस स्टैंड के पास स्थित है. ब्रिटिशकाल से अब तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. नवंबर माह में जब तापमान में गिरावट आती है तो रिंक में पानी छिड़का जाता है, जिसे प्राकृतिक तरीके से जमने दिया जाता है और जब बर्फ की परत मैदान पर जमकर तैयार हो जाती है तो उस पर स्केटिंग की जाती है.

बीते कुछ सालों से मौसम में आ रहे बदलाव के चलते मैदान में स्केटिंग के सेशन (Skating Sessions) प्रभावित हो रहे हैं. मौसम खराब होने के चलते यहां बर्फ की जो परत जमाई जाती है उस पर स्केटिंग नहीं हो पाती. ऐसे में जो स्केटिंग पहले नवंबर से लेकर फरवरी माह तक चलती थी अब उसमें कमी आने लगी है. हालांकि, इस मैदान का आधुनिकरण किया जा रहा है. जिसके बाद यह आइस स्केटिंग मैदान अंतररार्ष्ट्रीय श्रेणी में आ जाएगा.

साल 1920 में अंग्रेजों ने इस स्केटिंग रिंक को बनाया था. रिंक में इंडोनेशिया के मार्शल टीटो, बेनजीर भुट्टो (Benazir Butto), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), संजय गांधी (Sanjay Gandhi) और मशहूर अभिनेता राजकुमार (Famous Actor rajkumar) भी स्केटिंग कर चुके हैं. इसके अलावा शम्मी कपूर की 'जंगली', मनोज कुमार की 'वो कौन थी' और विनोद खन्ना की 'हम तुम' फिल्म की शूटिंग भी इसी रिंक में हुई थी.

ये भी पढ़ें: KAFAL कैंसर के लिए है रामबाण ! IIT Command Mandi तैयार कर रहा देश का पहला उद्यान

Last Updated : Nov 20, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.