ETV Bharat / city

सड़क हादसों को रोकने के लिए HRTC शुरू कर रहा है कैंपेन, स्टूडेंट्स को भी दिए जाएंगे रोड सेफ्टी टिप्स

परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा और सड़क हादसों को कम करने के मद्देनजर 4 अगस्त से अभियान चलाएगा. इसमें आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सचेत किया जाएगा.

विभाग निदेशक जानकारी देते हुए
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 4:30 AM IST

शिमलाः प्रदेश के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा आगामी 4 अगस्त से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. विभाग के निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है.

निदेशक ने कहा कि जागरूकता अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी जन इसे अपनी आदत न बना लें. अभियान में चालकों को गति कम रखने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करने जैसी सावधानियों के बारे में बारिकी से बताया जाएगा.

वीडियोः विभाग निदेशक जानकारी देते हुए

लोगों में सड़क सुरक्षा को एक आदत के रूप में ढालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सड़क को समाज का हिस्सा बनाने की कोशिश की जानी है. इसमें 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों की ड्राइविंग सुधारने के लिए कार कंपनियों के माध्यम से ड्राइविंग स्कूल भी शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़े- ओवरलोडिंग पर ज्वालामुखी प्रशासन सख्त, वाहनों के काटे चालान

जेएम पठानिया ने कहा कि यह अभियान विभिन्न स्तरों में चलेगा. पहले चरण में सार्वजनिक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा और अगले चरण में निजी वाहन चालकों को सचेत किया जाएगा. आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को इस अभियान के प्रथम चरण के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने व नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से विशेष ट्रेनिंग भी चालकों को दी जाएगी.

ये भी पढ़े- इस क्षेत्र में शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें, HRTC ने तैयार किया ये प्लान

शिमलाः प्रदेश के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा आगामी 4 अगस्त से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. विभाग के निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है.

निदेशक ने कहा कि जागरूकता अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी जन इसे अपनी आदत न बना लें. अभियान में चालकों को गति कम रखने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करने जैसी सावधानियों के बारे में बारिकी से बताया जाएगा.

वीडियोः विभाग निदेशक जानकारी देते हुए

लोगों में सड़क सुरक्षा को एक आदत के रूप में ढालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सड़क को समाज का हिस्सा बनाने की कोशिश की जानी है. इसमें 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों की ड्राइविंग सुधारने के लिए कार कंपनियों के माध्यम से ड्राइविंग स्कूल भी शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़े- ओवरलोडिंग पर ज्वालामुखी प्रशासन सख्त, वाहनों के काटे चालान

जेएम पठानिया ने कहा कि यह अभियान विभिन्न स्तरों में चलेगा. पहले चरण में सार्वजनिक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा और अगले चरण में निजी वाहन चालकों को सचेत किया जाएगा. आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को इस अभियान के प्रथम चरण के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने व नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से विशेष ट्रेनिंग भी चालकों को दी जाएगी.

ये भी पढ़े- इस क्षेत्र में शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें, HRTC ने तैयार किया ये प्लान

Intro:हिमाचल पथ परिवहन विभाग के आयुक्त जीएम पठानिया ने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग 4 अगस्त से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान को शुरू कर लोगों में इसे एक आदत के रूप में ढालने का प्रयास किया जाएगा और इसे समाज का हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे. यह जागरूकता अभियान 4 अगस्त से शुरू होगा और तब तक जारी रहेगा जब तक कि हम सब इसको अपनी आदत न बना लें। इस अभियान में चालकों को गति कम रखने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और ड्राइविंग के वक़्त मोबाइल का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा। चालकों की ड्राइविंग सुधारने के लिए कार कंपनियों के माध्यम से ड्राइविंग स्कूल भी शुरू किए जाएंगे।

Body:जीएम पठानिया ने कहा कि यह अभियान विभिन्न स्तरों में चलेगा. पहले चरण में जहां सार्वजनिक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा वहीं अगले चरण में निजी वाहन चालकों को भी जागरूक किया जाएगा. स्कूली बच्चों की भी अभियान में महत्वूर्ण भूमिका रहेगी. वाहन चालकों अगल-अलग सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से विशेष ट्रेनिंग भी चालकों को दी जाएगी.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.