शिमलाः प्रदेश के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा आगामी 4 अगस्त से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. विभाग के निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है.
निदेशक ने कहा कि जागरूकता अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी जन इसे अपनी आदत न बना लें. अभियान में चालकों को गति कम रखने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और ड्राइविंग के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल न करने जैसी सावधानियों के बारे में बारिकी से बताया जाएगा.
लोगों में सड़क सुरक्षा को एक आदत के रूप में ढालने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सड़क को समाज का हिस्सा बनाने की कोशिश की जानी है. इसमें 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों की ड्राइविंग सुधारने के लिए कार कंपनियों के माध्यम से ड्राइविंग स्कूल भी शुरू किए जाएंगे.
ये भी पढ़े- ओवरलोडिंग पर ज्वालामुखी प्रशासन सख्त, वाहनों के काटे चालान
जेएम पठानिया ने कहा कि यह अभियान विभिन्न स्तरों में चलेगा. पहले चरण में सार्वजनिक वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा और अगले चरण में निजी वाहन चालकों को सचेत किया जाएगा. आम जनता विशेषकर स्कूली छात्रों को इस अभियान के प्रथम चरण के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने व नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा परिवहन विभाग की तरफ से विशेष ट्रेनिंग भी चालकों को दी जाएगी.
ये भी पढ़े- इस क्षेत्र में शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें, HRTC ने तैयार किया ये प्लान