शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल को सीबीएसई ने 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए मान्यता दे दी है. सीबीएसई की ओर से दी गई इस मान्यता से हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई की ओर से 11वीं और 12वीं के लिए मान्यता दे दी गई है.
इन विषयों को मिली मान्यता
हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बिजनेस स्टडी, अकाउंटेंसी, गणित, अर्थशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस के लिए सीबीएसई की ओर से मान्यता दी गई है.
हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि सीबीएसई की ओर से मान्यता मिलने से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने कहा कि यह मांग लंबे समय से चली आ रही थी. अब इस मांग को मानकर सीबीएसई ने विश्वविद्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों के बच्चों और अन्य विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम