शिमला: हिमाचल प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (Himachal Juvenile Justice Board)के अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने बच्चों को यातना देने वाले अध्यापक को निलंबित करने के आदेश (Teacher suspended in Himachal torture cas )दिए. चंबा जिले के लग्गा पंचायत में मिडिल स्कूल के बच्चों को यातना देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फील्ड रिपोर्ट तलब की थी.
प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास आई रिपोर्ट पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शारीरिक यातनाएं देने वाले अध्यापक दुनी सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने दिए. इसके इलावा चंबा जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उप निदेशक की भी जवाब तलबी की, क्योंकि इस अधिकारी ने भी अपनी रिपोर्ट सही तरीके से बोर्ड के समक्ष नहीं रखी.
उक्त अधिकारी को अपना पक्ष बोर्ड के समक्ष जल्द रखना होगा. प्रदेश जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने स्कूल में अध्यापक द्वारा बच्चों की निर्ममता से डंडे से पिटाई करने का यह पहले मामला, जिसमें इतना कड़ा कदम उठाया गया और इस मामले में ढुलमुल जांच करने वाले उपनिदेशक को भी एक्स्प्लानेशन देना होगी.
ये भी पढ़ें : E VIDHAN SABHA OF HIMACHAL: हिमाचल विधान सभा पहुंची असम असेंबली की टीम, ई विधान सभा को सराहा