ETV Bharat / city

Himachal Pradesh High Court की प्रशिक्षु शिक्षक पर कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की जूविनाइल जस्टिस कमेटी के दखल के पश्चात भुंतर पुलिस थाना (Shamshi School Kullu) के समक्ष बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले प्रशिक्षु शिक्षक के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 व भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Himachal Pradesh High Court
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की जूविनाइल जस्टिस कमेटी के दखल के पश्चात भुंतर पुलिस थाना के समक्ष बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले प्रशिक्षु शिक्षक के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 व भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी थाना प्रभारी, पुलिस थाना भुंतर ने प्रदेश हाईकोर्ट की जूविनाइल जस्टिस कमेटी को दी.

मामले के अनुसार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी भुंतर में एक प्रशिक्षु अध्यापक (Shamshi School Kullu) ने सातवीं कक्षा के मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट डाला. पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह राणा जो राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में एसएमसी अध्यक्ष हैं ने अपना बयान दर्ज करवाया कि गत 10 जून को शाम के समय उसे सूचना मिली कि शमशी स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र- छात्राओं के साथ प्रशिक्षु शिक्षक द्वारा मारपीट की गई.

बयान के अनुसार प्रणव शर्मा B.Ed कॉलेज गढ़सा से राजकीय माध्यमिक पाठशाला में 1 महीने की इंटर्नशिप पर आया है. प्रशिक्षु शिक्षक प्रणव शर्मा की माता ममता देवी स्कूल में बतौर टीजीटी अध्यापिका कार्यरत है. गत 10 जून को उनका सातवीं कक्षा में गणित का पीरियड था और वह स्वयं क्लास में नहीं गई. प्रशिक्षु शिक्षक प्रणव शर्मा बच्चों को पढ़ाने के लिए क्लास में गया और बच्चों द्वारा शोर-शराबा करने के उपरांत उसने डंडे व तार के टुकड़े से उन्हें पीट डाला. जिससे बच्चों को चोटें आईं. सभी 20 छात्र- छात्राओं का नियमानुसार मेडिकल करवाया गया. पुलिस थाना भुंतर में प्रशिक्षु टीचर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- कुल्लू के शमशी स्कूल में बीएड प्रशिक्षु ने बच्चों की डंडे से की पिटाई, अस्पताल में चल रहा विद्यार्थियों का इलाज

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की जूविनाइल जस्टिस कमेटी के दखल के पश्चात भुंतर पुलिस थाना के समक्ष बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले प्रशिक्षु शिक्षक के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 व भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बाबत जानकारी थाना प्रभारी, पुलिस थाना भुंतर ने प्रदेश हाईकोर्ट की जूविनाइल जस्टिस कमेटी को दी.

मामले के अनुसार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी भुंतर में एक प्रशिक्षु अध्यापक (Shamshi School Kullu) ने सातवीं कक्षा के मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट डाला. पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह राणा जो राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में एसएमसी अध्यक्ष हैं ने अपना बयान दर्ज करवाया कि गत 10 जून को शाम के समय उसे सूचना मिली कि शमशी स्कूल में कक्षा सातवीं के छात्र- छात्राओं के साथ प्रशिक्षु शिक्षक द्वारा मारपीट की गई.

बयान के अनुसार प्रणव शर्मा B.Ed कॉलेज गढ़सा से राजकीय माध्यमिक पाठशाला में 1 महीने की इंटर्नशिप पर आया है. प्रशिक्षु शिक्षक प्रणव शर्मा की माता ममता देवी स्कूल में बतौर टीजीटी अध्यापिका कार्यरत है. गत 10 जून को उनका सातवीं कक्षा में गणित का पीरियड था और वह स्वयं क्लास में नहीं गई. प्रशिक्षु शिक्षक प्रणव शर्मा बच्चों को पढ़ाने के लिए क्लास में गया और बच्चों द्वारा शोर-शराबा करने के उपरांत उसने डंडे व तार के टुकड़े से उन्हें पीट डाला. जिससे बच्चों को चोटें आईं. सभी 20 छात्र- छात्राओं का नियमानुसार मेडिकल करवाया गया. पुलिस थाना भुंतर में प्रशिक्षु टीचर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- कुल्लू के शमशी स्कूल में बीएड प्रशिक्षु ने बच्चों की डंडे से की पिटाई, अस्पताल में चल रहा विद्यार्थियों का इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.