शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में अब पेयजल कनेक्शन का कोई बिल नहीं आएगा. अभी मासिक 30 रुपये बिल लिया जा रहा था. बता दें कि हिमाचल दिवस के मौके पर (hp cabinet decisions today) सीएम जयराम ठाकुर ने कई (Himachal Cabinet Decision) बड़े ऐलान किए थे. जिसमें ग्रामीण इलाकों में निशुल्क पेयजल देना भी शामिल था. मंत्रिमंडल ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 1 मई, 2022 से निःशुल्क घरेलू जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय भी लिया.
अंशकालिक जलवाहकों का मानदेय बढ़ाया: इसी के साथ कैबिनेट बैठक (hp cabinet decisions today) में शिक्षा विभाग में कार्यरत अशंकालिक जलवाहकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया. इससे 581 जलवाहक लाभान्वित होंगे. मंत्रिमंडल ने एसएमसी के अन्तर्गत नियुक्त सभी श्रेणियों के अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2022 से (Himachal Cabinet Meeting 2022) प्रतिमाह 1000 रुपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के 2477 एसएमसी अध्यापक लाभान्वित होंगे. कैबिनेट बैठक में और क्या बड़े फैसले लिए गए ये जानने के लिए नीचे ब्लू लिंक पर क्लिक करें...
ये भी पढे़ं- Himachal Cabinet Meeting Today: HRTC की बसों में महिलाओं को किराए में 50% छूट