शिमला: सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें दिवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार से 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के बाद यह चर्चा होगी कि इन्हें आगे भी खोले रखा जाए या बंद किया जाए. बता दें कि इसमें स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना से संबंधित प्रस्तुति देगा.
लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद जयराम कैबिनेट की यह पहली बैठक है. इसमें हार के कारणों पर मंत्रणा होगी. बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा होगी. मंत्री लंबित योजनाओं की जानकारी देंगे. मंत्रियों को मुख्यमंत्री सख्त आदेश जारी कर सकते हैं.
वहीं, कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की सरकार की तैयारियों, छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने और विभिन्न विभागों में भर्तियों समेत अन्य मसलों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल की पिछली बैठकों में लिए 10 निर्णय अभी तक लागू नहीं हो पाए हैं. यह मामले विधि सहित वित्त विभाग के पास लंबित हैं. इस तरह के विषय जो क्रियान्वित नहीं हो पाए हैं, वह फिर से बैठक में चर्चा के लिए रखे जाएंगे.
ये भी पढे़ं- भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर योजना में बनाए रिकॉर्ड, बीजेपी जन सेवा में नंबर वन: कश्यप