शिमला: एचपीएस काडर के कई अधिकारियों को आईपीएस प्रमोट किया गया है. गृह विभाग की ओर से इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. चार एचपीएस अधिकारियों को एएसपी से एसपी जबकि चार डीएसपी को एएसपी बनाया गया है.
सिरमौर के एएसपी वीरेंदर सिंह को एसपी लीव रिजर्व पीएचक्यू शिमला में तैनात किया गया है. वहीं, बिलासपुर के एएसपी भागमल को एसपी प्रमोट कर लीव रिजर्व पीटीसी डरोह कांगड़ा में भेजा गया है. एएसपी राजेश कुमार आईआरबीएन बनगढ़ को एसपी प्रमोट किया गया है. सीआईडी क्राइम एएसपी शिमला वीरेंद्र कालिया को प्रमोट कर एसपी सीआईडी लगाया गया है.
वहीं, चार डीएसपी को भी प्रमोट कर एएसपी बनाया गया है. इनमें आइआरबीएन बस्सी बिलासपुर में डीएसपी बबिता राणा को प्रमोट कर एएसपी सिरमौर लगाया गया है. डीएसपी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला प्रमोद शुक्ला को एएसपी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला तैनात किया गया है. डीएसपी सीआईडी शिमला बृजेश सूद को एएसपी सीआईडी इंटेलिजेंस शिमला लगाया गया है. वहीं, साइबर क्राइम ब्रांच में डीएसपी नरबीर सिंह राठौर को एएसपी प्रमोट कर एएसपी सायबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का उठा रहे लाभ, पक्का मकान मिलने से खुश