ETV Bharat / city

आढ़तियों की मनमानी से गुस्साए बागवानों का जोरदार प्रदर्शन, किया चक्का जाम - किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा

आढ़तियों द्वारा बकाया भुगतान नहीं दिए जाने से गुस्साए बागवानों ने हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में बुधवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.

himachal kisan sabha protest
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:06 PM IST

शिमलाः आढ़तियों द्वारा बकाया भुगतान नहीं दिए जाने से गुस्साए सेब बागवानों ने हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में बुधवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सेब बागवानों ने सरकार व आढ़तियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया और घंटों तक सड़क मार्ग को जाम रखा.

बागवानों का कहना है कि विभिन्न मंडियों में आढ़तियों द्वारा गैरकानूनी काट की जा रही है और इस पर एपीएमसी भी कोई कदम नहीं उठा रही है. सेब बागवानों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बागवानों के पिछले साल व इस साल के बकाया भुगतान को आढ़तियों से जल्द दिलवाया जाना चाहिए.

वहीं, किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा ने कहा कि आढ़तियों ने किसानों व बागवानों के उत्पाद खरीदने के बाद उनको समय पर भुगतान नहीं करते हैं. अपनी मेहनत के रुपयों को वापस पाने के लिए किसानों और बागवानों को दर व दर होना पड़ रहा है. पिछले कई सालों से प्रदेश की विभिन्न मंडियो व अन्य कारोबारियों का ये क्रम जारी है.

राकेश सिंघा ने कहा कि कई आढ़तियों ने तो सालों से बागवानों से खरीदी गई सेब का रुपये का भुगतान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एपीएमसी की जिम्मेदारी है कि वे एपीएमसी अधीनियम, 2005 के प्रावधानों को इन मंडियों में सख्ती से लागू करे, लेकिन एपीएमसी इसमें विफल रही हैं.

आज भी बड़ी संख्या में आढ़ती बिना लाइसेंस के गैर कानूनी तौर पर कारोबार कर रहें हैं, लेकिन एपीएमसी इन पर कार्रवाई करने से कतराती है और सरकार का कोई अन्य विभाग भी आढ़तियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा रहा है.

राकेश सिंघा ने कहा कि किसान सभा ये मांग करती है कि सरकार किसानों व बागवानों का बकाया भुगतान तुरंत जारी करवाए और दोषी आढ़तियों व कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते किसानों व बागवानों की इन समस्याओं का हल नहीं किया तो किसान सभा किसानों व बागवानों को लामबंद कर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- यहां ग्रामीणों ने संभाल कर रखी हैं सदियों पुरानी मूर्तियां, लोगों का दावा...खुदाई में मिल सकता है खजाना

शिमलाः आढ़तियों द्वारा बकाया भुगतान नहीं दिए जाने से गुस्साए सेब बागवानों ने हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में बुधवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सेब बागवानों ने सरकार व आढ़तियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया और घंटों तक सड़क मार्ग को जाम रखा.

बागवानों का कहना है कि विभिन्न मंडियों में आढ़तियों द्वारा गैरकानूनी काट की जा रही है और इस पर एपीएमसी भी कोई कदम नहीं उठा रही है. सेब बागवानों ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बागवानों के पिछले साल व इस साल के बकाया भुगतान को आढ़तियों से जल्द दिलवाया जाना चाहिए.

वहीं, किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा ने कहा कि आढ़तियों ने किसानों व बागवानों के उत्पाद खरीदने के बाद उनको समय पर भुगतान नहीं करते हैं. अपनी मेहनत के रुपयों को वापस पाने के लिए किसानों और बागवानों को दर व दर होना पड़ रहा है. पिछले कई सालों से प्रदेश की विभिन्न मंडियो व अन्य कारोबारियों का ये क्रम जारी है.

राकेश सिंघा ने कहा कि कई आढ़तियों ने तो सालों से बागवानों से खरीदी गई सेब का रुपये का भुगतान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एपीएमसी की जिम्मेदारी है कि वे एपीएमसी अधीनियम, 2005 के प्रावधानों को इन मंडियों में सख्ती से लागू करे, लेकिन एपीएमसी इसमें विफल रही हैं.

आज भी बड़ी संख्या में आढ़ती बिना लाइसेंस के गैर कानूनी तौर पर कारोबार कर रहें हैं, लेकिन एपीएमसी इन पर कार्रवाई करने से कतराती है और सरकार का कोई अन्य विभाग भी आढ़तियों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा रहा है.

राकेश सिंघा ने कहा कि किसान सभा ये मांग करती है कि सरकार किसानों व बागवानों का बकाया भुगतान तुरंत जारी करवाए और दोषी आढ़तियों व कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते किसानों व बागवानों की इन समस्याओं का हल नहीं किया तो किसान सभा किसानों व बागवानों को लामबंद कर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- यहां ग्रामीणों ने संभाल कर रखी हैं सदियों पुरानी मूर्तियां, लोगों का दावा...खुदाई में मिल सकता है खजाना

Intro:
नारकंडा में सैंकड़ो बागवानों ने किया प्रदर्शन ,चक्का जाम

शिमला।

हिमाचल किसान सभा के नेतृत्व में बागवानों ने बुधवार को बागवानों के आढ़तियों द्वारा बकाया भुगतान न करने, विभिन्न मण्डियों में आढ़तियों द्वारा की जा रही गैर कानूनी काट तथा ए पी एम सी की लचर प्रणाली को लेकर नारकण्डा में सैंकड़ो बागवानों ने प्रदर्शन किया व चक्का जाम किया तथा प्रदेश सरकार से मांग की कि बागवानों के पिछले वर्षों व इस वर्ष के आढ़तियों ने जो बकाया भुगतान करना है उसे तुरन्त करवाया जाए तथा बागवानों से गैर कानूनी रूप से की गई काट को तुरन्त वापिस लौटाया जाए।
Body:किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश की विभिन्न मण्डियों में आढ़तियों व अन्य कारोबारियों के द्वारा किसानों व बागवानों के उत्पाद खरीदने के पश्चात उनकी बेची गई फसल का भुगतान समय पर नही किया जाता है। कई आढ़तियों ने तो वर्षो से बागवानो से खरीदे सेब का सैंकड़ों करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। परन्तु ए पी एम सी, जिसका जिम्मा है कि ए पी एम सी अधीनियम, 2005 के प्रावधानों को इन मण्डियों में सख्ती से लागू करे, इसको लागू करने में पूरी तरह से विफल रही हैं। आज भी बड़ी संख्या में आढ़ती बिना लाइसेंस के गैर कानूनी तौर पर कारोबार कर रहें हैं परन्तु ए पी एम सी इन पर कोई भी कार्यवाही करने से कतराती है और न ही सरकार का कोई अन्य विभाग इस पर कार्यवाही कर रहा है।

किसान सभा मांग करती है कि सरकार किसानों व बागवानों का बकाया भुगतान तुरन्त करवाए तथा दोषी आढ़तियों व कारोबारियों के विरुद्ध तुरन्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाकर किसानों व बागवानों का भुगतान सुनिश्चित करें तथा किसानों व बागवानों से मण्डियों में गैर कानूनी रूप से की गई कटौती को तुरन्त वापिस दिलवाए। ए पी एम सी व मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अपना उत्तरदायित्व का निर्वहन में कोताही बरतने के लिये दोषी अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर उनके विरुद्ध कढ़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाए।

Conclusion:यदि सरकार समय रहते किसानों व बागवानों की इन समस्याओं का समाधान नहीं करती तो किसान सभा किसानों व बागवानों को लामबंद कर तब तक आंदोलन चलाएगी जब तक कि उनकी मांगों को समाधान नहीं किया जाता है।
Last Updated : Oct 17, 2019, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.