ETV Bharat / city

14 IAS और 8 HAS अधिकारियों का फेरबदल, यहां देखें सूची - हिमाचल में आईएएस अधिकारियों का फेरबदल

प्रदेश सरकार की ओर से 14 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया है. साथ ही 8 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं, जबकि 3 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश रद्द किए हैं, जो कि 25 जुलाई को जारी किए गए थे.

himachal govt transfer order
himachal govt transfer order
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 9:17 PM IST

शिमलाः हिमाचल सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया है. वहीं, 8 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं जबकि 3 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश रद्द किए हैं, जो कि 25 जुलाई को जारी किए गए थे.

सोमवार को जारी किए गए ट्रांसफर आर्डर के अनुसार निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल अब नगर नियोजन विभाग के निर्देशक होंगे. इसके अलावा दोरजे छेरिंग को अब सेटलमेंट ऑफिसर शिमला डिवीजन लगाया गया है.

वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राघव शर्मा अब एमडी हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस और डेवलपमेंट कारपोरेशन कांगड़ा होंगे. 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अरिंदम चौधरी अब स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज एंड टैक्सेशन और पीडब्ल्यूडी का कार्यभार संभालेंगे.

himachal govt Shuffled 14 IAS
सरकार की ओर से जारी ट्रांसफर आर्डर

इसके अलावा एमडी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार उनके पास रहेगा. अनुराग चंद्र अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए सोलन होंगे. अमित कुमार अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए उना का प्रभार देखेंगे.

2016 बैच के आईएएस अधिकारी जतिन लाल अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मंडी होंगे. राहुल कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा लगाया गया है. मिस तोरूल एस रवीश अब उद्योग विभाग में सहायक नियंत्रक स्टोर होंगी. अभिषेक वर्मा को सब डिविजनल ऑफीसर कांगड़ा नियुक्त किया गया है.

मनीष कुमार अब सब डिविजनल ऑफिस अरुणा होंगे. अजय कुमार यादव अब सब डिविजनल ऑफिसर कुल्लू होंगे. सुभाष जस्सल को सब डिविजनल ऑफीसर चंबा नियुक्त किया गया है. इसके अलावा महेंद्र पाल गुर्जर को सब डिविजनल ऑफीसर लगाया गया है.

8 एचएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

हिमाचल की जयराम सरकार की ओर से जारी नई तबादला आदेशों में विवेक चंदेल अब डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर होंगे. शुभकरण सिंह डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन लगाए गए हैं. सुनीता गुप्ता को सेक्रेटरी फूड कमीशन नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वह सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश राज्य सोशल वेलफेयर बोर्ड का कार्य भी देखेंगे.

संदीप सूद को असिस्टेंट कमिश्नर लीव रिजर्व लगाया गया है. जगन ठाकुर को सबडिवीजन ऑफिसर ज्वाली नियुक्त किया गया है. अनुपम कुमार को सब डिविजनल ऑफीसर संगड़ा जिला सिरमौर नियुक्त किया गया है. नीरज कुमारी चांदला अब ज्वाइंट डायरेक्टर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का कार्यभार. संभालेंगे सलीम आजाद को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- SMC शिक्षकों के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, सरकार पर कोर्ट में पक्ष न रखने का आरोप

ये भी पढ़ें- कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर HC ने जारी किए स्टे ऑर्डर, कल होगी SC में सुनवाई

शिमलाः हिमाचल सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का फेरबदल किया है. वहीं, 8 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं जबकि 3 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश रद्द किए हैं, जो कि 25 जुलाई को जारी किए गए थे.

सोमवार को जारी किए गए ट्रांसफर आर्डर के अनुसार निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल अब नगर नियोजन विभाग के निर्देशक होंगे. इसके अलावा दोरजे छेरिंग को अब सेटलमेंट ऑफिसर शिमला डिवीजन लगाया गया है.

वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राघव शर्मा अब एमडी हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस और डेवलपमेंट कारपोरेशन कांगड़ा होंगे. 2014 बैच के आईएएस अधिकारी अरिंदम चौधरी अब स्पेशल सेक्रेटरी एक्साइज एंड टैक्सेशन और पीडब्ल्यूडी का कार्यभार संभालेंगे.

himachal govt Shuffled 14 IAS
सरकार की ओर से जारी ट्रांसफर आर्डर

इसके अलावा एमडी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार उनके पास रहेगा. अनुराग चंद्र अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए सोलन होंगे. अमित कुमार अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए उना का प्रभार देखेंगे.

2016 बैच के आईएएस अधिकारी जतिन लाल अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मंडी होंगे. राहुल कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा लगाया गया है. मिस तोरूल एस रवीश अब उद्योग विभाग में सहायक नियंत्रक स्टोर होंगी. अभिषेक वर्मा को सब डिविजनल ऑफीसर कांगड़ा नियुक्त किया गया है.

मनीष कुमार अब सब डिविजनल ऑफिस अरुणा होंगे. अजय कुमार यादव अब सब डिविजनल ऑफिसर कुल्लू होंगे. सुभाष जस्सल को सब डिविजनल ऑफीसर चंबा नियुक्त किया गया है. इसके अलावा महेंद्र पाल गुर्जर को सब डिविजनल ऑफीसर लगाया गया है.

8 एचएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

हिमाचल की जयराम सरकार की ओर से जारी नई तबादला आदेशों में विवेक चंदेल अब डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर होंगे. शुभकरण सिंह डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन लगाए गए हैं. सुनीता गुप्ता को सेक्रेटरी फूड कमीशन नियुक्त किया गया है. इसके अलावा वह सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश राज्य सोशल वेलफेयर बोर्ड का कार्य भी देखेंगे.

संदीप सूद को असिस्टेंट कमिश्नर लीव रिजर्व लगाया गया है. जगन ठाकुर को सबडिवीजन ऑफिसर ज्वाली नियुक्त किया गया है. अनुपम कुमार को सब डिविजनल ऑफीसर संगड़ा जिला सिरमौर नियुक्त किया गया है. नीरज कुमारी चांदला अब ज्वाइंट डायरेक्टर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का कार्यभार. संभालेंगे सलीम आजाद को आरटीओ कुल्लू लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- SMC शिक्षकों के पक्ष में उतरे विक्रमादित्य सिंह, सरकार पर कोर्ट में पक्ष न रखने का आरोप

ये भी पढ़ें- कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर HC ने जारी किए स्टे ऑर्डर, कल होगी SC में सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.