ETV Bharat / city

नौकरी जाने के बाद प्रदेश लौटे युवाओं के लिए रोजगार की तलाश में जुटी सरकार - हिमाचल सरकार कोरोना पर

मंगलवार को मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की मदद से ऐप विकसित करने का फैसला लिया गया. इस ऐप से अन्य राज्यों से आए कुशल कामगार अपना पंजीकरण करवा पाएंगे, जिन्हें सरकार की ओर से जरूरत अनुसार रोजागार दिया जाएगा.

himachal govt on employment
himachal govt on employment
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:01 PM IST

शिमलाः जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में प्रदेश में अपने घर वापस लौट रहे लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को एक ऐप विकसित करने के लिए कहा गया.

इस ऐप में देश के अन्य राज्यों से आए हिमाचल के कुशल कामगार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. प्रदेश के विभिन्न विभागों में इन कुशल कामगारों की क्षमता व जरूरत अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.

बैठक में पर्यटन, परिवहन, उद्योग, कृषि और शहरी गरीबों को विशेष राहत प्रदान करने पर भी चर्चा की गई. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने पर विमर्श किया गया. इस दिशा में क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने और इन केंद्रों को और अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए.

ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को भी सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए औद्योगिक इकाइयां शुरू करने और छोटे उद्योगों को और अधिक छूट प्रदान करने पर चिंतन किया गया.

औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को उसी क्षेत्र में रहने की सुविधा प्रदान करने और उद्योगों में पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध करवाने को कहा गया. कृषि से जुड़े लोगों को उनके उत्पादों के अच्छे दाम प्रदान करने के लिए हवाई परिवहन के माध्यम से विभिन्न बाजारों तक पहुंचाने पर चर्चा की गई.

पशुपालन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों और गौ-सदनों में चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए गए.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी पर नियन्त्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए धरातल पर काम करने वाले लोगों को लाभ प्रदान करना पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा और निर्णयों को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा.

शिमलाः जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में प्रदेश में अपने घर वापस लौट रहे लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को एक ऐप विकसित करने के लिए कहा गया.

इस ऐप में देश के अन्य राज्यों से आए हिमाचल के कुशल कामगार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. प्रदेश के विभिन्न विभागों में इन कुशल कामगारों की क्षमता व जरूरत अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.

बैठक में पर्यटन, परिवहन, उद्योग, कृषि और शहरी गरीबों को विशेष राहत प्रदान करने पर भी चर्चा की गई. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने पर विमर्श किया गया. इस दिशा में क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने और इन केंद्रों को और अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए.

ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों को भी सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए औद्योगिक इकाइयां शुरू करने और छोटे उद्योगों को और अधिक छूट प्रदान करने पर चिंतन किया गया.

औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को उसी क्षेत्र में रहने की सुविधा प्रदान करने और उद्योगों में पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध करवाने को कहा गया. कृषि से जुड़े लोगों को उनके उत्पादों के अच्छे दाम प्रदान करने के लिए हवाई परिवहन के माध्यम से विभिन्न बाजारों तक पहुंचाने पर चर्चा की गई.

पशुपालन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों और गौ-सदनों में चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए गए.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी पर नियन्त्रण पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए धरातल पर काम करने वाले लोगों को लाभ प्रदान करना पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा और निर्णयों को मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.