ETV Bharat / city

शिमला में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात - himachal cabinet meeting

राजधानी शिमला में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हजारों कर्मचारी प्रदर्शन (employees protest in shimla) कर रहे हैं. सर्कुलर मार्ग से रैली निकालते हुए विधानसभा के तरफ आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें 103 सुरंग के पास ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया. सरकार को ओल्ड पेंशन बहाल करनी होगी. विधायक या सांसद 1 दिन के लिए भी चुना जाता है तो उसे पेंशन दी जाती है, लेकिन कर्मचारी सारी उम्र सरकार के लिए काम करता है. उसकी पेंशन बंद कर दी गई है.

Himachal govt employees protest.
शिमला में कर्मचारियों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 2:12 PM IST

शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को हजारों कर्मचारी सर्कुलर मार्ग से रैली निकालते हुए विधानसभा के तरफ आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें 103 सुरंग के पास ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है. गुस्साए कर्मचारी बीच सड़क पर ही बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने बायपास से यातयात बहाल किया. कर्मचारी ने सड़क पर ही चक्का जाम कर रखा और सरकार के खिलफ नारे बाजी करते रहे.

ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों को चौड़ा मैदान में प्रदर्शन करना था. कर्मचारियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू के नेतृत्व में एक रैली बायपास क्रॉसिंग शिव विधानसभा की ओर आ रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कर्मचारियों के घेराव से पहले विधानसभा के मुख्य गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री शाम को कैबिनेट मीटिंग (himachal cabinet meeting) अध्यक्षता करेंगे. इसमें आम सहमति बनाने पर प्रयास किया जाएगा.

वीडियो

ओल्ड पेंशन कर्मचारी यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू ने बताया कि यह उनका हक है और उसे लेकर रहेंगे. सरकार को ओल्ड पेंशन बहाल करनी होगी. विधायक या सांसद 1 दिन के लिए भी चुना जाता है तो उसे पेंशन दी जाती है, लेकिन कर्मचारी सारी उम्र सरकार के लिए काम करता है. उसकी पेंशन बंद कर दी गई है. जिस का विरोध करते रहेंगे. उनका सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा.

आपको बता दें कि बीते बुधवार को बजट सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि ओल्ड पेंशन स्कीम और कर्मचारियों के अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा. इसके बावजूद प्रदेश भर के कर्मचारी ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर राजधानी शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए हैं.

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध ने अभिभावकों की बढ़ाई चिंता, यूक्रेन में अभी भी फंसे हैं हिमाचल के 249 छात्र

शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को हजारों कर्मचारी सर्कुलर मार्ग से रैली निकालते हुए विधानसभा के तरफ आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें 103 सुरंग के पास ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है. गुस्साए कर्मचारी बीच सड़क पर ही बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने बायपास से यातयात बहाल किया. कर्मचारी ने सड़क पर ही चक्का जाम कर रखा और सरकार के खिलफ नारे बाजी करते रहे.

ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों को चौड़ा मैदान में प्रदर्शन करना था. कर्मचारियो के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू के नेतृत्व में एक रैली बायपास क्रॉसिंग शिव विधानसभा की ओर आ रही थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. कर्मचारियों के घेराव से पहले विधानसभा के मुख्य गेट पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री शाम को कैबिनेट मीटिंग (himachal cabinet meeting) अध्यक्षता करेंगे. इसमें आम सहमति बनाने पर प्रयास किया जाएगा.

वीडियो

ओल्ड पेंशन कर्मचारी यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधू ने बताया कि यह उनका हक है और उसे लेकर रहेंगे. सरकार को ओल्ड पेंशन बहाल करनी होगी. विधायक या सांसद 1 दिन के लिए भी चुना जाता है तो उसे पेंशन दी जाती है, लेकिन कर्मचारी सारी उम्र सरकार के लिए काम करता है. उसकी पेंशन बंद कर दी गई है. जिस का विरोध करते रहेंगे. उनका सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा.

आपको बता दें कि बीते बुधवार को बजट सत्र के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि ओल्ड पेंशन स्कीम और कर्मचारियों के अन्य मुद्दों को सुलझाने के लिए मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा. इसके बावजूद प्रदेश भर के कर्मचारी ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर राजधानी शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए हैं.

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध ने अभिभावकों की बढ़ाई चिंता, यूक्रेन में अभी भी फंसे हैं हिमाचल के 249 छात्र

Last Updated : Mar 3, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.