शिमलाः वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे के मौके पर हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों से प्राकृतिक संसाधनों के बचाव में योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं को आगे आना चाहिए.
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है, जोकि पर्यावरण बचाव की कमी और प्राकृतिक संसाधनों के गैर जरूरी उपयोग के कारण हैं. महामारी के इस समय में यह और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है कि प्रकृति के करीब आएं और प्रकृति के साथ मिलजुल कर रहें.
राज्यपाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना सभी का सामाजिक जिम्मेदारी है, जोकि इस महामारी के दौरान विशेष रूप से जीवन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस यह रेखांकित करता है कि स्वस्थ पर्यावरण एक स्थिर और उत्पादक समाज की नींव है और वर्तमान और यह भविष्य की पीढ़ियों की भलाई करता है.
उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए बेहतर कार्यों के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभाग वन और पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और कई गैर सरकारी संगठन प्रकृति के संरक्षण में योगदान दे रहे हैं.
बंडारू दत्तात्रेय ने रोजाना उपयुक्त होने वाली वस्तुओं, भोजन और जल का दुरूपयोग न करने को कहा. बिजली, पंखा और वातानुकूलक का उपयोग न होने पर इसे बंद रखें. वर्षा जल संग्रहण और सब्जियों के छिलकों से खाद तैयार करने पर भी बल दिया.
ये भी पढ़ें- ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले: कोरोना काल में विपक्ष के अंदर नया वायरस