शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी है. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह शुभ अवसर राज्य के लोगों के जीवन में समृद्धि और हर्ष लाएगा.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह उत्सव हमें अपने प्रिय एवं मित्रों में खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करता है. सीएम ने कहा कि आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.