ETV Bharat / city

कर्फ्यू से एग्जिट प्लान की तरफ हिमाचल सरकार, अब 4 घंटे की मिलेगी छूट - हिमाचल में कोरोना संकट

हिमाचल सरकार कर्फ्यू ढील की तरफ बढ़ रही हैं, कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट,सोमवार से अन्य दुकानों खोलने की रियायत भी दे दी जाएंगी, लेकिन कंटेनमेंट जोन में यह रियायत नहीं मिलेगी.

Himachal government towards curfew exit plan
कर्फ्यू से एग्जिट प्लान की तरफ हिमाचल सरकार
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 6:11 PM IST

शिमलाः देश भर में कोरोना के कारण 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल सरकार धीरे-धीरे एग्जिट प्लान की तरफ बढ़ रही है. कर्फ्यू में ढील देते हुए प्रदेश सरकार ने सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक मॉर्निंग वॉक की अनुमति दे दी है. इसके अलावा प्रतिदिन मिलने वाली 3 घंटे की ढील को बढ़ाकर 4 घंटे कर दिया है.

अब प्रदेशवासी 4 घंटे तक अपना जरूरी कामकाज निपटा सकेंगे. ढील का समय जिला प्रशासन तय करेगा. लेकिन कंटेनमेंट जोन में यह रियायत नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार धीरे-धीरे कर्फ्यू से एग्जिट प्लान की ओर आगे बढ़ेगी.

पहले चरण में कर्फ्यू के समय में ढील को बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा सोमवार से लोगों को और रियायत देते हुए कुछ और दुकानें खोलने की भी अनुमति दे दी जाएगी. जिसको लेकर शनिवार शाम तक अधिसूचना जारी हो सकती है. केंद्र सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही हिमाचल में दुकानें खोलने की रियायत दी जाएगी. लोगों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार चरण बद्ध तरीके से यह रियात दें रही है.

प्रदेश में औद्योगिक सेक्टर भी फिर से शुरू हो जाएगा. वर्तमान में लगभग 350 उद्योग कार्य कर रहे हैं, इसके अलावा 20 तारीख के बाद 150 अन्य उद्योगों को भी खोल दिया गया है. प्रदेश सरकार ने उद्योग मालिकों से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक लेबर प्रदेश की ही प्रयोग की जाएं, इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का अभी निर्देश जारी किया है.

बता दें कि प्रदेश के बाहर फंसे हिमाचलयों को लाने के लिए भी सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं, कोटा से 105 छात्रों को लाने के लिए वसीम पहले ही भेज दी गई है. इसके अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली से भी लोगों को लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, फिलहाल प्रदेश सरकार करंट इन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही लोगों को वापस प्रदेश लाएगी. जिन लोगों को वापस प्रदेश लाया जाएगा. पहले उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, घटकर 15 हुई एक्टिव संक्रमितों की संख्या

शिमलाः देश भर में कोरोना के कारण 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल सरकार धीरे-धीरे एग्जिट प्लान की तरफ बढ़ रही है. कर्फ्यू में ढील देते हुए प्रदेश सरकार ने सुबह 5:30 बजे से 7:00 बजे तक मॉर्निंग वॉक की अनुमति दे दी है. इसके अलावा प्रतिदिन मिलने वाली 3 घंटे की ढील को बढ़ाकर 4 घंटे कर दिया है.

अब प्रदेशवासी 4 घंटे तक अपना जरूरी कामकाज निपटा सकेंगे. ढील का समय जिला प्रशासन तय करेगा. लेकिन कंटेनमेंट जोन में यह रियायत नहीं मिलेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार धीरे-धीरे कर्फ्यू से एग्जिट प्लान की ओर आगे बढ़ेगी.

पहले चरण में कर्फ्यू के समय में ढील को बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा सोमवार से लोगों को और रियायत देते हुए कुछ और दुकानें खोलने की भी अनुमति दे दी जाएगी. जिसको लेकर शनिवार शाम तक अधिसूचना जारी हो सकती है. केंद्र सरकार के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही हिमाचल में दुकानें खोलने की रियायत दी जाएगी. लोगों के जीवन को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार चरण बद्ध तरीके से यह रियात दें रही है.

प्रदेश में औद्योगिक सेक्टर भी फिर से शुरू हो जाएगा. वर्तमान में लगभग 350 उद्योग कार्य कर रहे हैं, इसके अलावा 20 तारीख के बाद 150 अन्य उद्योगों को भी खोल दिया गया है. प्रदेश सरकार ने उद्योग मालिकों से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक लेबर प्रदेश की ही प्रयोग की जाएं, इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का अभी निर्देश जारी किया है.

बता दें कि प्रदेश के बाहर फंसे हिमाचलयों को लाने के लिए भी सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं, कोटा से 105 छात्रों को लाने के लिए वसीम पहले ही भेज दी गई है. इसके अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली से भी लोगों को लाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, फिलहाल प्रदेश सरकार करंट इन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ही लोगों को वापस प्रदेश लाएगी. जिन लोगों को वापस प्रदेश लाया जाएगा. पहले उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, घटकर 15 हुई एक्टिव संक्रमितों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.