शिमला : हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के जीपीएफ ब्याज दर में कटौती की है. कोरोना संकट के कारण आर्थिक रूप से बेहाल सरकार ने जीपीएफ में ब्याज की मौजूदा दर को 7.9 को घटाकर 7.1 कर दिया है. यह कटौती 1 अप्रैल से 30 जून वाली तिमाही के लिए होगी. इससे सरकार को करीब 120 करोड़ रुपए बचेंगे.
इससे सीधे तौर पर 85 हजार के करीब कर्मचारी प्रभावित होंगे. हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से अधिक है. और इसमें सीधे तौर पर जीपीएफ की पात्रता वाले 85 हजार कर्मचारी हैं. हिमाचल में दिसंबर 2019 से जीपीएफ की दर 7.9 प्रतिशत चली आ रही है.
ये भी पढ़ें : DGP संजय कुंडू की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बधाई देने पंहुचे व्यक्ति की संक्रमण से हुई थी मौत