शिमला: प्रदेश के स्कूलों में नियुक्त किए गए पीजीटी शिक्षकों की पदनाम बदलने को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग को सरकार ने पूरा किया है. अब पीजीटी शिक्षकों का पदनाम बदलकर प्रवक्ता के साथ स्कूल न्यू लेक्चरर भी जोड़ा गया है.
बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में तैनात पोस्ट ग्रेजुएशट टीचर लेक्चरर स्कूल न्यू के नाम से जाने जाएंगे. पदनाम बदलने की यह अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई है. बता दें कि प्रवक्ता के साथ स्कूल न्यू टीचर का नाम दिए जाने से प्रदेश के 17 हजार के करीब शिक्षक नाराज हो गए हैं.
हालांकि शिक्षा विभाग की जारी अधिसूचना जारी की है उसमें मात्र पदनाम में बदलाव किया गया है जबकि पीजीटी को कक्षाओं को पढ़ाने के लिए पहले की तरह शर्तें बरकरार रखी गई हैं. पीजीटी शिक्षकों को अभी भी कक्षा दो से कक्षा छठी तक पढ़ाना होगा. साथ ही, छठी से दसवीं तक उन्हें यूजी स्तर पर पढ़े गए विषयों को छात्रों को पढ़ाना होगा. वहीं, ग्यारवहीं और बारहवीं कक्षा में शिक्षक को पोस्ट ग्रेजुएशन के स्तर पर पढ़े हुए विषयों को छात्र को पढ़ाना होगा.
बता दें कि अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश के शिक्षक पीजीटी संघ नाराज हैं और इस अधिसूचना को बदलने की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने जो मांग की थी वह पीजीटी को प्रवक्ता पद नाम देने की मांग थी, जबकि इसमें स्कूल न्यू शब्द जोड़ा गया है जो बिल्कुल सही नहीं है. शिक्षकों ने इस अधिसूचना को सही कर इससे स्कूल न्यू शब्द हटाए जाने की मांग की है. वहीं, भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में भी बदलाव की मांग की है जो वर्तमान में नहीं किया गया है.