शिमला: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ( Indian men's hocky team) ने टोक्यो के ओआई स्टेडियम में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. इस टीम में डलहौजी के वरुण कुमार भी शामिल हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian mens hockey team) के खिलाड़ी हिमाचल के चम्बा निवासी वरुण कुमार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 1 करोड़ देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार योग्यता के अनुसार डीएसपी के पद पर नियुक्ति भी देगी.
गौर रहे वरुण कुमार का संबंध हिमाचल के चंबा जिले से हैं और रोजगार के सिलसिले में पंजाब में रह रहे हैं. वरुण की पढ़ाई और हॉकी की प्रैक्टिस पंजाब में ही हुई है. जैसे ही ओलंपिक में भारत ने जर्मनी को परास्त किया समूचे देश सहित हिमाचल में भी खुशी की लहर दौड़ गई.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने देवभूमि हिमाचल की ओर से हॉकी टीम को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने नया इतिहास रचकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है. बेहतरीन प्रदर्शन से दशकों बाद आज सम्पूर्ण देश में गौरव व हर्ष का माहौल है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष परिस्थितियों में फैसला लेते हुए सम्मान राशि को 75 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किया है. साथ ही वरुण कुमार को पुलिस में डीएसपी का पद भी दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर (Kabaddi player Ajay Thakur) और क्रिकेटर सुषमा वर्मा को डीएसपी का पद दे चुकी है.
खेल मंत्री राकेश पठानिया (Sports Minister Rakesh Pathania) ने कहा कि गुरुवार को 75 लाख की बात कही गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने मुझे देर रात को बुलाया और कहा कि राशि बढ़ाई जानी चाहिए इसलिए नियमों में संशोधन कर यह राशि 1 करोड़ की गई है. खेल मंत्री ने कहा कि 7 करोड़ नाहन में एस्ट्रो ट्रफ के लिए दिया जाएगा. कांगड़ा चम्बा में एक एकेडमी खोलने पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शाबाश भारतीय हॉकी टीम, ऐतिहासिक जीत पर पूर्व कप्तान पद्मश्री चरणजीत सिंह ने दी बधाई