शिमलाः लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई शिक्षा की भरपाई आगे आने वाली छुट्टियां काटकर पूरी की जाएगी. अगर लॉकडाउन 3 मई को पूरी तरह से समाप्त हो जाता है तो केवल शनिवार की छुट्टी ही रद्द की जाएगी, लेकिन यदि लॉक डाउन लंबा चलता है. ऐसे में आगे आने वाली छुट्टियां रद्द की जा सकती हैं. यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई तभी शुरू की जा सकती है, जब प्रदेश में यातायात व्यवस्था शुरू होगी. इसके अलावा सरकार शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना कार्यों के अलावा अन्य गैर-शिक्षक कार्यों में भी नहीं लगाएगी. साथ ही स्कूलों में साल भर चलने वाली गैर-शैक्षणिक गतिविधियां भी नहीं की जाएंगी.
हालांकि, अभी स्कूल शिक्षा बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर फिर से तैयार किया जाना है. केंद्रीय मंत्री से शिक्षा का एग्जिट प्लान साझा करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि विद्यार्थियों की शिक्षा कम से कम प्रभावित हो. इसके लिए दूरदर्शन, रेडियो और अन्य डिजिटल माध्यमों से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश कोविड-19 SDR फंड में अब तक 27,31,19,009 रुपये एकत्रित