ETV Bharat / city

दिसंबर के अंत में कम हुआ कोरोना का कहर, इस माह कुल 294 ने गंवाई जान - himachal corona news

हिमाचल प्रदेश में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोरोना के 14,703 मामले सामने आए हैं और कुल 294 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं, प्रदेश में बुधवार को 220 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि, मौजूदा समय में हिमाचल में 2796 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

himachal corona virus tracker
himachal corona virus tracker
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 11:09 PM IST

शिमला: हिमाचल में दिसंबर महीने के पहले पंद्रह दिनों में कोरोना वायरस के मामलों बढ़ोत्तरी देखने को मिली. वहीं, अगले पंद्रह दिनों में कोरोना वायरस मामलों में धीरे-धीरे आंकड़ा नीचे की ओर घटा है.

प्रदेश में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 9,773 मामले सामने आए हैं जबकि अगले 15 दिनों में 4,930 मामले सामने आए हैं. इस तरह प्रदेश में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोरोना के 14,703 मामले सामने आए हैं और कुल 294 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

प्रदेश में कुल 55,114 कोरोना के केस

उधर, हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी. नंवबर महीने के पहले 21 दिनों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 11,641 मामले सामने आए थे. 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे तो तीन सप्ताह के बाद 33,700 पहुंच गया था. साथ ही हिमाचल में अभी कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,114 पर पहुंच गया है.

बुधवार को कोरोना के 220 मामले

वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 220 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मंगलवार को 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल में 2,796 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

वहीं, बुधवार को 755 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 919 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 51,351 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

दिनांक कुल मामले मौतें
01 दिसंबर709 21
02 दिसंबर66311
03 दिसंबर83718
04 दिसंबर57813
05 दिसंबर90513
06 दिसंबर55311
07 दिसंबर73907
08 दिसंबर50414
09 दिसंबर72912
10 दिसंबर77308
11 दिसंबर65120
12 दिसंबर59710
13 दिसंबर42408
14 दिसंबर67612
15 दिसंबर43511
16 दिसंबर48412
17 दिसंबर46310
18 दिसंबर4829
19 दिसंबर3853
20 दिसंबर3196
21 दिसंबर2949
22 दिसंबर3324
23 दिसंबर4375
24 दिसंबर3745
25 दिसंबर30413
26 दिसंबर22211
27 दिसंबर1586
28 दिसंबर2422
29 दिसंबर2144
30 दिसंबर2206
कुल14703553

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,61,753 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,05,537 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1102 लोगों के कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है.

शिमला: हिमाचल में दिसंबर महीने के पहले पंद्रह दिनों में कोरोना वायरस के मामलों बढ़ोत्तरी देखने को मिली. वहीं, अगले पंद्रह दिनों में कोरोना वायरस मामलों में धीरे-धीरे आंकड़ा नीचे की ओर घटा है.

प्रदेश में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक 9,773 मामले सामने आए हैं जबकि अगले 15 दिनों में 4,930 मामले सामने आए हैं. इस तरह प्रदेश में 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोरोना के 14,703 मामले सामने आए हैं और कुल 294 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

प्रदेश में कुल 55,114 कोरोना के केस

उधर, हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी. नंवबर महीने के पहले 21 दिनों में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 11,641 मामले सामने आए थे. 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे तो तीन सप्ताह के बाद 33,700 पहुंच गया था. साथ ही हिमाचल में अभी कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,114 पर पहुंच गया है.

बुधवार को कोरोना के 220 मामले

वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 220 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में मंगलवार को 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल में 2,796 कोरोना के मामले एक्टिव हैं.

वहीं, बुधवार को 755 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 919 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 51,351 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

दिनांक कुल मामले मौतें
01 दिसंबर709 21
02 दिसंबर66311
03 दिसंबर83718
04 दिसंबर57813
05 दिसंबर90513
06 दिसंबर55311
07 दिसंबर73907
08 दिसंबर50414
09 दिसंबर72912
10 दिसंबर77308
11 दिसंबर65120
12 दिसंबर59710
13 दिसंबर42408
14 दिसंबर67612
15 दिसंबर43511
16 दिसंबर48412
17 दिसंबर46310
18 दिसंबर4829
19 दिसंबर3853
20 दिसंबर3196
21 दिसंबर2949
22 दिसंबर3324
23 दिसंबर4375
24 दिसंबर3745
25 दिसंबर30413
26 दिसंबर22211
27 दिसंबर1586
28 दिसंबर2422
29 दिसंबर2144
30 दिसंबर2206
कुल14703553

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,61,753 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,05,537 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1102 लोगों के कोरोना जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.