ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के 214 नए मामले, पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी सहित चार की मौत

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 214 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि, मौजूदा समय में हिमाचल में 3,338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 7,52,545 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,96,847 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

himachal corona virus cases
himachal corona virus cases
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:59 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी का निधन हो गया. चार दिन पहले ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी. प्रदेश में मंगलवार को तीन और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 214 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

मौजूदा समय में हिमाचल में 3,338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,894 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 552 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को हिमाचल में कुल 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 913 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 50,596 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1981131
चंबा1401013
हमीरपुर2140413
कांगड़ा5403671
किन्नौर350007
कुल्लू1140340
लाहौल-स्पीति360700
मंडी64035110
शिमला34943181
सिरमौर1211733
सोलन8032429
ऊना1482424
कुल मामले54,849214552

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,52,545 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,96,847 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी का निधन हो गया. चार दिन पहले ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली थी. प्रदेश में मंगलवार को तीन और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 214 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

मौजूदा समय में हिमाचल में 3,338 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54,894 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 552 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को हिमाचल में कुल 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 913 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 50,596 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर1981131
चंबा1401013
हमीरपुर2140413
कांगड़ा5403671
किन्नौर350007
कुल्लू1140340
लाहौल-स्पीति360700
मंडी64035110
शिमला34943181
सिरमौर1211733
सोलन8032429
ऊना1482424
कुल मामले54,849214552

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 7,52,545 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,96,847 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.