शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं. मंगलवार को अब तक सबसे अधिक 948 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी शिमला में 375 और मंडी में 175 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 पर पहुंच गया है.
मंगलवार कोरोना से 12 लोगों की मौत
वहीं, मंगलवार को प्रदेश में इस महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते सोमवार को कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई थी. महामारी से एक दिन में मौत का प्रदेश में ये अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. उधर, मंगलवार को 463 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 27,981 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार दर्ज नए केस
हिमाचल में कोरोना वायरस के आंकड़ों का ग्राफ एक बार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के जिला बिलासपुर में 33, चंबा में 59, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 24, कुल्लू में 72 लाहौल स्पीति में 42, मंडी में 175, शिमला में 375, सिरमौर में 17, सोलन में 04 और ऊना में 30 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
-
#9PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/juOiGWnfPK
— National Health Mission HP (@nhm_hp) November 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#9PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/juOiGWnfPK
— National Health Mission HP (@nhm_hp) November 24, 2020#9PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @drnipunjindal @DDNewsShimla @dprhp pic.twitter.com/juOiGWnfPK
— National Health Mission HP (@nhm_hp) November 24, 2020
जिलेवार एक्टिव केस
प्रदेश में जिलावार कोरोना वायरस के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो बिलासपुर में 232, चंबा में 252, हमीरपुर में 440, कांगड़ा में 691, किन्नौर में 104, कुल्लू में 1033, लाहौल स्पीति में 357, मंडी में 1203, शिमला में 1779, सिरमौर में 116, सोलन में 710 और ऊना में 233 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,97,066 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,60,548 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 789 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.