ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना बना रहा रोज नए रिकार्ड, मंगलवार को 948 केस आए सामने - corona cases in himachal

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 948 केस सामने आए हैं और 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,150 है, जबकि कोरोना से 562 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

himachal corona news
himachal corona news
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:38 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं. मंगलवार को अब तक सबसे अधिक 948 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी शिमला में 375 और मंडी में 175 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 पर पहुंच गया है.

मंगलवार कोरोना से 12 लोगों की मौत

वहीं, मंगलवार को प्रदेश में इस महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते सोमवार को कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई थी. महामारी से एक दिन में मौत का प्रदेश में ये अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. उधर, मंगलवार को 463 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 27,981 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार दर्ज नए केस

हिमाचल में कोरोना वायरस के आंकड़ों का ग्राफ एक बार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के जिला बिलासपुर में 33, चंबा में 59, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 24, कुल्लू में 72 लाहौल स्पीति में 42, मंडी में 175, शिमला में 375, सिरमौर में 17, सोलन में 04 और ऊना में 30 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

प्रदेश में जिलावार कोरोना वायरस के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो बिलासपुर में 232, चंबा में 252, हमीरपुर में 440, कांगड़ा में 691, किन्नौर में 104, कुल्लू में 1033, लाहौल स्पीति में 357, मंडी में 1203, शिमला में 1779, सिरमौर में 116, सोलन में 710 और ऊना में 233 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,97,066 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,60,548 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 789 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं. मंगलवार को अब तक सबसे अधिक 948 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं, राजधानी शिमला में 375 और मंडी में 175 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35,729 पर पहुंच गया है.

मंगलवार कोरोना से 12 लोगों की मौत

वहीं, मंगलवार को प्रदेश में इस महामारी से 12 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि बीते सोमवार को कोरोना वायरस से 22 लोगों की मौत हुई थी. महामारी से एक दिन में मौत का प्रदेश में ये अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. उधर, मंगलवार को 463 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 27,981 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार दर्ज नए केस

हिमाचल में कोरोना वायरस के आंकड़ों का ग्राफ एक बार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के जिला बिलासपुर में 33, चंबा में 59, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 76, किन्नौर में 24, कुल्लू में 72 लाहौल स्पीति में 42, मंडी में 175, शिमला में 375, सिरमौर में 17, सोलन में 04 और ऊना में 30 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

प्रदेश में जिलावार कोरोना वायरस के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो बिलासपुर में 232, चंबा में 252, हमीरपुर में 440, कांगड़ा में 691, किन्नौर में 104, कुल्लू में 1033, लाहौल स्पीति में 357, मंडी में 1203, शिमला में 1779, सिरमौर में 116, सोलन में 710 और ऊना में 233 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,97,066 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,60,548 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 789 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.