ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना के 611 नए मामले, एक दिन में 12 लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:29 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 611 केस सामने आए हैं और 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. मंगलवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,808 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5,365 है, जबकि कोरोना से 390 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

himachal corona tracker
himachal corona tracker

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा फिर बढ़ने लगा है. नवंबर महीने के पहले 10 दिनों में प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि नवंबर में अब तक कोरोना 70 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.

हिमाचल में मौजूदा समय में 5,365 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 611 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,808 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 424 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 390 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,027 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 227, चंबा में 258, हमीरपुर में 283, कांगड़ा में 487, किन्नौर में 161, कुल्लू में 802, लाहौल स्पीति में 165, मंडी में 1163, शिमला में 1100, सिरमौर में 103, सोलन में 454 और ऊना में 162 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

मंगलवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 18, चंबा में 52, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 101, किन्नौर में 30, कुल्लू में 79 लाहौल स्पीति में 24, मंडी में 88, शिमला में 148, सिरमौर में 8, सोलन में 31 और ऊना में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,41,200 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,11,724 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 2668 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

कोविड-19 के नियमों का करें पालन

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में देशभर से सामने आए कोरोना के आंकड़ों में कमी देखी गई थी लेकिन नवंबर की शुरूआत से ही दिल्ली से लेकर हिमाचल समेत कई प्रदेशों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. जानकार मानते हैं कि सर्दियों के मौसम के अलावा त्योहार और शादी के सीजन के कारण भी आने वाले दिनों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ सकते हैं. इसलिये डॉक्टर कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल समेत तमाम सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: 15 दिन के लिए फिर बंद हुए शैक्षणिक संस्थान, 7 दिसंबर से शीतकालीन सत्र

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा फिर बढ़ने लगा है. नवंबर महीने के पहले 10 दिनों में प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि नवंबर में अब तक कोरोना 70 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.

हिमाचल में मौजूदा समय में 5,365 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 611 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 26,808 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 424 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 12 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 390 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 21,027 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 227, चंबा में 258, हमीरपुर में 283, कांगड़ा में 487, किन्नौर में 161, कुल्लू में 802, लाहौल स्पीति में 165, मंडी में 1163, शिमला में 1100, सिरमौर में 103, सोलन में 454 और ऊना में 162 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

मंगलवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 18, चंबा में 52, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 101, किन्नौर में 30, कुल्लू में 79 लाहौल स्पीति में 24, मंडी में 88, शिमला में 148, सिरमौर में 8, सोलन में 31 और ऊना में 25 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 4,41,200 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,11,724 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 2668 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.

कोविड-19 के नियमों का करें पालन

गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में देशभर से सामने आए कोरोना के आंकड़ों में कमी देखी गई थी लेकिन नवंबर की शुरूआत से ही दिल्ली से लेकर हिमाचल समेत कई प्रदेशों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. जानकार मानते हैं कि सर्दियों के मौसम के अलावा त्योहार और शादी के सीजन के कारण भी आने वाले दिनों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ सकते हैं. इसलिये डॉक्टर कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल समेत तमाम सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग: 15 दिन के लिए फिर बंद हुए शैक्षणिक संस्थान, 7 दिसंबर से शीतकालीन सत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.