ETV Bharat / city

कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को बुलाई चुनाव समिति की बैठक, आलाकमान को भेजे जाएंगे उम्मीदवारों के नाम - Himachal big news

हिमाचल में उपचुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुट गई है. कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए दो अक्टूबर को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे विचार विमर्श किया जाएगा.

himachal-congresss-election-committee-meeting-will-be-held-on-october-2
फोटो.
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 3:07 PM IST

शिमला: हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में जुट गई है. कांग्रेस ने दो अक्टूबर को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर आलाकमान को भेजे जाएंगे. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया है कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे विचार विमर्श किया जाएगा. राठौर ने कहा कि इस बैठक में चर्चा के बाद सम्भावित प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय आलाकमान को अंतिम निर्णय के लिए भेज दिए जाएंगे.

वीडियो.

कांग्रेस में मंडी ससंदीय क्षेत्र के साथ ही जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर विस उपचुनाव के टिकट लगभग तय माने जा रहे हैं. मंडी से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह चुनावी उम्मीदवार हो सकती हैं. वहीं, जुब्बल कोटखाई से पूर्व सीपीएस रोहित ठाकुर और फतेहपुर से पूर्व विधायक स्व. सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. अर्की से संजय अवस्थी और राजेंद्र ठाकुर में से एक को टिकट मिल सकता है.

हाईकमान के पास पूरी रिपोर्ट पहले ही पहुंच चुकी है और अब जल्द ही इन नामों पर अंतिम मोहर लगनी है. भले ही मंडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम अपने पोते आश्रय के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन प्रतिभा सिंह का ही नाम है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप

शिमला: हिमाचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवारों के चयन में जुट गई है. कांग्रेस ने दो अक्टूबर को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर आलाकमान को भेजे जाएंगे. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया है कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 11.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें मंडी संसदीय उप चुनाव सहित अर्की, जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी प्रत्यशियों बारे विचार विमर्श किया जाएगा. राठौर ने कहा कि इस बैठक में चर्चा के बाद सम्भावित प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय आलाकमान को अंतिम निर्णय के लिए भेज दिए जाएंगे.

वीडियो.

कांग्रेस में मंडी ससंदीय क्षेत्र के साथ ही जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर विस उपचुनाव के टिकट लगभग तय माने जा रहे हैं. मंडी से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह चुनावी उम्मीदवार हो सकती हैं. वहीं, जुब्बल कोटखाई से पूर्व सीपीएस रोहित ठाकुर और फतेहपुर से पूर्व विधायक स्व. सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. अर्की से संजय अवस्थी और राजेंद्र ठाकुर में से एक को टिकट मिल सकता है.

हाईकमान के पास पूरी रिपोर्ट पहले ही पहुंच चुकी है और अब जल्द ही इन नामों पर अंतिम मोहर लगनी है. भले ही मंडी से पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम अपने पोते आश्रय के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं, लेकिन प्रतिभा सिंह का ही नाम है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.