ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस को झटका, प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने थामा आप का दामन

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्हें राजधानी दिल्ली में हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर धर्मपाल चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी मौजूदा समय में केवल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता के बारे में सोचती है और जो भी कहती है वह कर के दिखाती है.

Dharampal Chauhan joins AAP
प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने थामा आप का दामन
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 2:23 PM IST

शिमला: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता पर काबिज होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा नेताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा के पूर्व पार्षद के पार्टी में शामिल होने के बाद अब सोमवार को कांग्रेस को झटका लगा है. हिमाचल के प्रदेश के नालागढ़ के रहने वाले धर्मपाल चौहान जोकि कांग्रेस के प्रदेश सचिव और भूतपूर्व सोलन जिला परिषद चेयरमैन रहे हैं, उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर संगठन चेयरमैन सतीश ठाकुर मौजूद रहे. धर्मपाल चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी को चुनने का एकमात्र कारण यही है कि आम आदमी पार्टी मौजूदा समय में केवल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता के बारे में सोचती है और जो भी कहती है वह कर के दिखाती है.

केजरीवाल आज पूरे देश में जनता के नायक हैं और उनके काम और सेवाभाव का कायल हूं. कांग्रेस में परिवारवादी नेता ही पार्टी और देश को खोखला करने में लगे हैं. साथ ही, उन्होंने केजरीवाल और हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता का आभार जताया. वहीं, प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर हिमाचल में आम आदमी के साथ-साथ भाजपा कांग्रेस के नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पंजाब के बाद अब हिमाचल में आम आदमी पार्टी जीत का परचम लहरायेगी. हिमाचल की जनता भाजपा कांग्रेस के शासन से दुखी हो गई है और आम आदमी पार्टी हिमाचल की जनता को विकल्प देने जा रही है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

शिमला: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता पर काबिज होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा नेताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा के पूर्व पार्षद के पार्टी में शामिल होने के बाद अब सोमवार को कांग्रेस को झटका लगा है. हिमाचल के प्रदेश के नालागढ़ के रहने वाले धर्मपाल चौहान जोकि कांग्रेस के प्रदेश सचिव और भूतपूर्व सोलन जिला परिषद चेयरमैन रहे हैं, उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर संगठन चेयरमैन सतीश ठाकुर मौजूद रहे. धर्मपाल चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी को चुनने का एकमात्र कारण यही है कि आम आदमी पार्टी मौजूदा समय में केवल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता के बारे में सोचती है और जो भी कहती है वह कर के दिखाती है.

केजरीवाल आज पूरे देश में जनता के नायक हैं और उनके काम और सेवाभाव का कायल हूं. कांग्रेस में परिवारवादी नेता ही पार्टी और देश को खोखला करने में लगे हैं. साथ ही, उन्होंने केजरीवाल और हिमाचल प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता का आभार जताया. वहीं, प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर हिमाचल में आम आदमी के साथ-साथ भाजपा कांग्रेस के नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. पंजाब के बाद अब हिमाचल में आम आदमी पार्टी जीत का परचम लहरायेगी. हिमाचल की जनता भाजपा कांग्रेस के शासन से दुखी हो गई है और आम आदमी पार्टी हिमाचल की जनता को विकल्प देने जा रही है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.