शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में (Himachal assembly elections) टिकट आवंटन को लेकर दिल्ली में 15 सितंबर को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को स्थगित कर (HP Congress meeting postponed) दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. जिसके चलते यह बैठक स्थगित की गई है. बैठक के लिए पीसीसी की तरफ से जो तैयारियां करनी हैं उसे अंतिम रूप अभी तक नहीं दिया जा सका है. अगली बैठक कब होगी इसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है.
पार्टी का कहना है कि इसी महीने बैठक आयोजित कर दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी, नवरात्रों में टिकटों की पहली सूची जारी करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी के 2 सदस्य उमंग सिंगर और धीरज गुर्जर 4 दिवसीय हिमाचल के दौरे पर थे. उमंग सिंगर मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों के सभी टिकट आवेदकों से बात कर उनकी राय जान रहे हैं. जबकि धीरज गुर्जर ने कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिकट दावेदारों से 14 सितंबर तक बैठकें करेंगे.
दोनों सदस्य अपनी रिपोर्ट कंपाइल करके स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा दीपादास मुंशी के समक्ष रखेंगे. सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के टिकट पर स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों का फाइनल पैनल तैयार कर केंद्रिय चुनाव समिति को भेजेगी. स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी दावेदारों का मांगा डाटा सूचना के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी ने भी प्रदेश चुनाव कमेटी को टिकट दावेदारों का विधानसभा वार पूरा डाटा तैयार करने को कहा है. टिकट के लिए आवेदन करने वाले सभी दावेदारों का स्क्रीनिंग कमेटी ने ब्यौरा मांगा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल उठाने वाले सीएम की खुद नहीं कोई गारंटी: लखनपाल
ये भी पढ़ें: आश्रय शर्मा कांग्रेस के युवा नेता, रोजगार यात्रा में हिस्सा लेने पर होगा स्वागत: विक्रमादित्य सिंह