शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों को (Himachal assembly elections) लेकर टिकट आवंंटन पर कांग्रेस दिल्ली में मंथन करेगी. कांग्रेस की 20 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. हालांकि पहले ये बैठक 15 सितंबर को तय की गई थी. लेकिन हिमाचल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अस्वस्थ होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा था. प्रतिभा सिंह की तरफ से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से 20 सितंबर को बैठक करवाने का समय मांगा गया है. जिसके बाद अब ये बैठक तय कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Himachal Congress Screening Committee meeting) तीन चरणों में होगी. 20 से 22 सितंबर तक लगातार तीन दिन यह बैठक करवाने की तैयारी भी चल रही है. स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष दीपा दास मुंशी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी के 2 सदस्य उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर 4 दिवसीय हिमाचल के दौरे पर थे. उमंग सिंघार मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्रों के सभी टिकट आवेदकों से बात कर उनकी राय जान रहे हैं. जबकि धीरज गुर्जर कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के टिकट दावेदारों से 14 सितंबर तक बैठकें करेंगे. दोनों सदस्य अपनी रिपोर्ट कंपाइल करके स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा दीपादास मुंशी के समक्ष रखेंगे.
सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के टिकट पर स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों का फाइनल पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. सूचना के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी ने भी प्रदेश चुनाव कमेटी को टिकट दावेदारों का विधानसभा वार पूरा डाटा तैयार करने को कहा है. टिकट के लिए आवेदन करने वाले सभी दावेदारों का स्क्रीनिंग कमेटी ने ब्यौरा मांगा है.
ये भी पढ़ें: 'मंडी आकर सिर्फ मंडयाली धाम खाते हैं पीएम मोदी, मीठी-मीठी बातें कर लौट जाते हैं वापस दिल्ली'