शिमला: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में युवा सड़कों पर हैं. हिमाचल में भी इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं, अब कांग्रेस भी इसके विरोध में उतर आई है और हिमाचल कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का एलान (Himachal Congress protest against Agnipath) कर दिया है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक करार दिया. शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता कर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में अग्निपथ योजना का युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध किया. लेकिन पुलिस ने युवाओं के साथ अत्याचार किया और उन्हें गिरफ्तार कर उन पर मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और सरकार से युवाओं पर दर्ज मामलों को खत्म करने की मांग करती है.
कांग्रेस युवाओं के साथ: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि (Vikramaditya Singh On Agnipath Scheme) हिमाचल के हर घर से युवा सेना में है. सेना में युवा रोजगार नहीं बल्कि देश भक्ति की भावना और देश सेवा के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए मर मिटने का जज्बा युवाओं में है, उसे मिटाने की कोशिश की जा रही है. युवा अपनी जवानी के 4 महत्वपूर्ण साल देगा. रिटायर्ड को कितनी प्राथमिकता दी जाती है वो सबके सामने है. 4 साल सेना में नौकरी के बाद ट्रेंड युवा को जब नौकरी नहीं मिलेगी और रोजगार के साधन नहीं होंगे तो गलत संगत जैसे- माओवादी संगठन या अन्य में जा सकता है. ऐसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. आर्मी भर्ती दो साल से बंद है और सेना में भर्ती के लिए विदेशों की कट कॉपी पेस्ट कर के योजना बनाई गई है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ है और पूरा समर्थन करती है.
पुलिस भर्ती पर श्वेत पत्र करे जारी सरकार: पुलिस पेपेर लीक मामले को लेकर भी विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधा और इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल पेपेर लीक मामले को सरकार रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है. एसआईटी में शामिल, कई पुलिस अधिकारियों की इस मामले में मिलीभगत है. कई नेता भी इसमें शामिल हैं. सरकार ने सीबीआई से जांच की बात कही थी लेकिन अब तक क्यों जांच सीबीआई को सौंपी नहीं गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चार्जशीट मामले में इसे शामिल किया जाएगा.
शिमला जल संकट को लेकर मंत्री पर साधा निशाना: शिमला शहर में पानी के संकट को (water crisis in Shimla) लेकर विक्रमादित्य सिंह ने निशाना साधा और सरकार व शिमला जल प्रबंधन कम्पनी को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि शिमला में जल संकट गहराया है लेकिन मंत्री कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी चिंता नहीं, वह प्रधानमंत्री की आवभगत में लगी है. धर्मशाला में मुख्यचिव का सम्मेलन एक बहाना है. भाजपा अपना जनाधार बनाने में जुटी है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांगड़ा में कांग्रेस मजबूत है.
ये भी पढ़ें: Agnipath scheme protest: प्रदर्शन कर रहे युवाओं को अनुराग ठाकुर ने समझाया, AGNIPATH योजना के बताए लाभ