शिमला: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को पीटरहॉफ में किया गया. होटल से इस योजना का शुभारंभ करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और इसे गरीबों के साथ मजाक करार दिया है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि गरीबों के लिए प्रदेश सरकार को ये योजना शुरू करनी थी तो सार्वजनिक दुकानों से किया जाना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ करने पर प्रदेश सरकार ने होटल में लाखों रुपए खर्च कर दिए प्रदेशभर में जगह-जगह होर्डिंग लगा दी. सरकार को चाहिए था कि सादे रूप से इस योजना का शुभारंभ करते और इसका लाभ प्रदेश के गरीब जनता को मिलता लेकिन यह सरकार केवल वाहवाही लूटने के लिए गरीबों को 5 किलो राशन दे रही है. प्रदेश पहले ही कर्ज की गर्त में डूबा है और ये सरकार फजूलखर्ची करने में जुटी है. कुलदापी राठौर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) भी इसमें शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने प्रदेश के लिए न तो उद्योग क्षेत्र और न ही सेब को लेकर कोई बात की और न ही कोई राहत दी.
ये भी पढ़ें: आखिर हिमाचल में बाई-इलेक्शन पर क्यों राजी नहीं सरकार? राजनीतिक समारोह हो रहे तो चुनाव क्यों नहीं
इसके अलावा कांग्रेस्स ने सोमवार को भारत बंद का समर्थन का भी एलान किया और कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि ये बंद गैर राजनीतिक है ऐसे में कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करेगी और लोगों से भी इस बंद में सहयोग करने की अपील भी करेगी.
ये भी पढ़ें: 15 हजार से अधिक मरीजों को मिला हिमकेयर योजना का लाभ, कुल्लू में 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि हुई खर्च