ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर ने बताया जयराम सरकार को 'रोल बैक गवर्नमेंट', बोलेः CM नहीं ले रहे अपने विवेक से काम

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:11 PM IST

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी विवेक से फैसले नहीं ले पा रहे हैं. जब लॉकडाउन लगाया गया तो लोगों ने पूरा साथ दिया, लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मौतें हो रही हैं तो ये सरकार लोगों को जिम्मेदार ठहरा रही है.

kuldeep rathore on jairam
kuldeep rathore on jairam

शिमलाः हिमाचल में बढ़ रहे मामलों को लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है और जयराम सरकार को 'रोल बैक गवर्नमेंट' करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल में कोरोना से हो रही मौतों और बढ़ रहे मामलों के लिए जयराम सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी विवेक से फैसले नहीं ले पा रहे हैं. जब लॉकडाउन लगाया गया तो लोगों ने पूरा साथ दिया, लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मौतें हो रही हैं तो ये सरकार लोगों को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि नियमों को ठेंगा मुख्यमंत्री और मंत्री जनसभाएं करते रहे और वहीं से कोरोना फैल रहा है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार में कैबिनेट में फैसले लिए हैं, लेकिन इन फैसलों पर सरकार टिकेगी, इसकी कोई गारंटी नही है. सरकार नए फैसले तो ले रही है, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करवा रही है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है और बसों से उतरते ही नियमों की दुहाई दी जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार ने पहले भी बिना सोचे समझे स्कूलों को खोल दिया और जब शिक्षक छात्र कोरोना संक्रमित आए तो अब स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया. प्रदेश में बढ़ रहे मामलों के चलते लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है.

राठौर ने कहा मुख्यमंत्री अपनी विवेक से काम नहीं ले रहे हैं, बल्कि अफसरों के कहने पर ही काम कर रहे हैं. विपक्ष के सुझावों को मुख्यमंत्री मानते तक नहीं है जबकि मुख्यमंत्री को ऐसे समय मे विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए था. मुख्यमंत्री को कई बार सुझाव दिए गए, लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम

शिमलाः हिमाचल में बढ़ रहे मामलों को लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है और जयराम सरकार को 'रोल बैक गवर्नमेंट' करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हिमाचल में कोरोना से हो रही मौतों और बढ़ रहे मामलों के लिए जयराम सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी विवेक से फैसले नहीं ले पा रहे हैं. जब लॉकडाउन लगाया गया तो लोगों ने पूरा साथ दिया, लेकिन अब जब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मौतें हो रही हैं तो ये सरकार लोगों को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि नियमों को ठेंगा मुख्यमंत्री और मंत्री जनसभाएं करते रहे और वहीं से कोरोना फैल रहा है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार में कैबिनेट में फैसले लिए हैं, लेकिन इन फैसलों पर सरकार टिकेगी, इसकी कोई गारंटी नही है. सरकार नए फैसले तो ले रही है, लेकिन कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करवा रही है. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा है और बसों से उतरते ही नियमों की दुहाई दी जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार ने पहले भी बिना सोचे समझे स्कूलों को खोल दिया और जब शिक्षक छात्र कोरोना संक्रमित आए तो अब स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया. प्रदेश में बढ़ रहे मामलों के चलते लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है.

राठौर ने कहा मुख्यमंत्री अपनी विवेक से काम नहीं ले रहे हैं, बल्कि अफसरों के कहने पर ही काम कर रहे हैं. विपक्ष के सुझावों को मुख्यमंत्री मानते तक नहीं है जबकि मुख्यमंत्री को ऐसे समय मे विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिए था. मुख्यमंत्री को कई बार सुझाव दिए गए, लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.