शिमलाः प्रदेश में बीजेपी की ओर से अपने ज्वालामुखी मंडल को भंग करने के साथ ही बीजेपी विधायक रमेश धवाला के पार्टी से नाराजगी पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसे बीजेपी नेताओं में सत्ता संघर्ष करार दिया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी अध्यक्ष को कांग्रेस पर टिप्पणी करने के बजाय अपने कुनबे को संभालने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हालांकि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बार-बार कांग्रेस पर गुटबाजी को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं. उन्हें कांग्रेस को नसीहत देने से पहले अपने पार्टी को संभालना चाहिए. बीजेपी में जो लड़ाई चल रही है वो जगजाहिर हो चुकी है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी आए दिन बयान देते हैं और वे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और वे कई बार सीएम जयराम ठाकुर को पत्र भी लिख चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उनके बयान भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं. बीजेपी में विरोधाभास है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी में नेताओ में सत्ता संघर्ष चला हुआ है. बीजेपी कांग्रेस पर टिप्पणी करने के बजाय अपने कुनबे को देखे कांग्रेस की चिंता उन्हें नही करनी चाहिए.
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष द्वारा ज्वालामुखी मंडल को भंग करने के बाद विधायक धवाला मुखर हो गए हैं और नेताओं की शिकायत करने शिमला पहुंच गए हैं. इससे पहले भी वे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मुखर हुए थे.
ये भी पढ़ें- अटल टनल से लाहौल पहुंच रहे पर्यटक, ताजा बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ
ये भी पढ़ें- रोहतांग और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, मनाली प्रशासन ने लाहौल न जाने की दी सलाह