ETV Bharat / city

भाजपा मोदी और शाह दो लोगों की पार्टी, जेपी नड्डा कांग्रेस पर न करें टिप्पणी: कुलदीप राठौर - Shimla Municipal Corporation Election

हिामचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भले ही अभी काफी समय है, लेकिन प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कुलदीप राठौर ने जेपी नड्डा और बीजेपी को कांग्रेस पर टिप्पणी न करने की नसीहत (Kuldeep rathore on jp nadda) दी है और भाजपा को मोदी शाह की पार्टी करार दिया. शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) और विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) में बीजेपी हारेगी और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

Kuldeep Rathore on BJP Government
कुलदीप राठौर का बीजेपी पर आरोप.
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 5:12 PM IST

शिमला: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के दौरे पर (Jagat Prakash Nadda on Himachal tour) है. इस दौरान नड्डा लगातार विपक्षी दल कांग्रेस पर हमलावर है. नड्डा के बयान 'कांग्रेस न इंडियन है, न नेशनल' पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ने पलटवार किया है. कुलदीप राठौर ने कांग्रेस पर टिप्पणी न करने की नसीहत (Kuldeep rathore on jp nadda) दी है और भाजपा को मोदी शाह की पार्टी करार दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नड्डा का यह बयान काफी शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास है ओर देश की स्वतंत्रता में योगदान रहा है, जबकि आरएसएस अंग्रेजों का पिट्ठू बनकर रहा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की एकता अखंडता के लिए कांग्रेस ने आजादी के बाद योगदान दिया. नड्डा बताएं कि बीजेपी का देश के लिए क्या योगदान रहा है. प्रदेश को भी कांग्रेस ने बनाया और संवारा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी और शाह की पार्टी बन कर रह गई है. भाजपा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद का इतिहास ही जानती है.

कुलदीप राठौर का बीजेपी पर आरोप.

पीसीसी चीफ ने कहा कि जेपी नड्डा को कांग्रेस पर बेवजह टिप्पणी करने से पहले विचार करना चाहिए. हिमाचल से दो बड़े चेहरे केंद्र में हैं, बावजूद इसके हिमाचल की अनदेखी हुई है. उन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया इसका जवाब देना चाहिए. राठौर ने कहा कि यह बात अचंभित करने वाली है कि सरकार में बैठे लोग आज कांग्रेस से सवाल कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी (unemployment in himachal) जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जनता जागरूक है. शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) और विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) में बीजेपी हारेगी और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा बीजेपी आज दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई है. बीजेपी को पार्टी का नाम बदलकर मोदी शाह पार्टी रख देना चाहिए.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में चार जीरो से चुनाव हारी. भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनावों में भी जीत हासिल करेगी और विधानसभा चुनावों में भी जीत का परचम लहराएगी. राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मुद्दों पर कोई बात नहीं करती. उन्होंने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण और छद्मवाद की राजनीति कर लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास करती रही है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी भाजपा को कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अपना चार साल का लेखा जोखा लोगों के सामने रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान ने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

शिमला: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के दौरे पर (Jagat Prakash Nadda on Himachal tour) है. इस दौरान नड्डा लगातार विपक्षी दल कांग्रेस पर हमलावर है. नड्डा के बयान 'कांग्रेस न इंडियन है, न नेशनल' पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने ने पलटवार किया है. कुलदीप राठौर ने कांग्रेस पर टिप्पणी न करने की नसीहत (Kuldeep rathore on jp nadda) दी है और भाजपा को मोदी शाह की पार्टी करार दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि नड्डा का यह बयान काफी शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास है ओर देश की स्वतंत्रता में योगदान रहा है, जबकि आरएसएस अंग्रेजों का पिट्ठू बनकर रहा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश की एकता अखंडता के लिए कांग्रेस ने आजादी के बाद योगदान दिया. नड्डा बताएं कि बीजेपी का देश के लिए क्या योगदान रहा है. प्रदेश को भी कांग्रेस ने बनाया और संवारा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी और शाह की पार्टी बन कर रह गई है. भाजपा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद का इतिहास ही जानती है.

कुलदीप राठौर का बीजेपी पर आरोप.

पीसीसी चीफ ने कहा कि जेपी नड्डा को कांग्रेस पर बेवजह टिप्पणी करने से पहले विचार करना चाहिए. हिमाचल से दो बड़े चेहरे केंद्र में हैं, बावजूद इसके हिमाचल की अनदेखी हुई है. उन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया इसका जवाब देना चाहिए. राठौर ने कहा कि यह बात अचंभित करने वाली है कि सरकार में बैठे लोग आज कांग्रेस से सवाल कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी (unemployment in himachal) जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जनता जागरूक है. शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Municipal Corporation Election) और विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) में बीजेपी हारेगी और कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा बीजेपी आज दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई है. बीजेपी को पार्टी का नाम बदलकर मोदी शाह पार्टी रख देना चाहिए.

कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में चार जीरो से चुनाव हारी. भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनावों में भी जीत हासिल करेगी और विधानसभा चुनावों में भी जीत का परचम लहराएगी. राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मुद्दों पर कोई बात नहीं करती. उन्होंने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण और छद्मवाद की राजनीति कर लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास करती रही है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी भाजपा को कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अपना चार साल का लेखा जोखा लोगों के सामने रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान ने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.