शिमला: हिमाचल कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. पिछले तीन दिन से कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही है. कांग्रेस को जहां बागवत का डर सता रहा है वहीं, भाजपा की लिस्ट का भी इंतजार कांग्रेस कर रही है. हालांकि कांग्रेस द्वारा 57 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं, लेकिन कुछ सीटों पर विवाद होने से कांग्रेस ने लिस्ट होल्ड कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का विरोध शुरू हो गया है. (Himachal assembly elections) (Himachal Congress candidate list)
युवा कांग्रेस और कुछ नेता बागवत पर उतर आए हैं और डेमेज कंट्रोल करने के लिए अब दोबारा कांग्रेस मंथन कर रही है. मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दोबारा से शाम आठ बजे बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस 11 सीटों पर सहमति बना कर बुधवार को सूची जारी कर सकती है. हालांकि जिन सीटों पर विवाद है, उनको लेकर सोमवार शाम को दोबारा बैठक हुई थी.
विवाद समाप्त करने के लिए गठित कमेटी के तीन सदस्य इसमें शामिल हुए लेकिन सहमति नहीं बन पाई. शिमला शहरी, मनाली, कुटलेहड़, हमीरपुर, जोगिंदर नगर, जयसिंहपुर विधानसभा सीटों पर एक मत नहीं बन रहा है. वहीं, मंगलवार शाम से होने जा रही बैठक में सहमति बनती है तो बुधवार को सभी 68 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. भाजपा की लिस्ट का भी कांग्रेस इंतजार कर रही है. कांग्रेस का दावा है कि भाजपा के कुछ नेता उनके संपर्क में हैं और यदि उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिलती है तो कांग्रेस उन पर दांव खेल सकती है.
ये भी पढ़ें: काउंटडाउन शुरू: थोड़ी देर में जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की सूची, कल सीएम जयराम ठाकुर करेंगे नामांकन