ETV Bharat / city

Himachal Congress Executive 2nd List: हिमाचल कांग्रेस ने 78 नए पदाधिकारियों को दी नियुक्ति, अधिकतर सुक्खू समर्थक - Himachal Congress Executive

हिमाचल कांग्रेस लगातार प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करने में (Himachal Congress Executive 2nd List) जुट गई है. कांग्रेस ने दूसरी 78 पदाधिकारियों की एक लंबी फेहरिस्त जारी की है. वीरवार को जारी हुई सूची के तहत 6 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 42 सचिव, 7 प्रवक्ता के साथ ही अन्य नियुक्तियां की गई हैं. पढे़ं पूरी खबर...

Himachal Congress Executive
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 9:05 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस लगातार प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करने में जुट (Himachal Congress Executive 2nd List) गई है. कांग्रेस ने दूसरी 78 पदाधिकारियों की एक लंबी (Himachal Congress appointed 78 office bearers) फेहरिस्त जारी की है. वीरवार को जारी हुई सूची के तहत 6 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 42 सचिव, 7 प्रवक्ता के साथ ही अन्य नियुक्तियां की गई हैं. ऐसे में प्रदेश कार्यकारणी के तहत पदाधिकारियों की लंबी फौज खड़ी हो गई है.

सुक्खू के सर्मथकों का दबदबा: वहीं, दूसरी सूची में कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के सर्मथकों का दबदबा है. पहली कार्यकरणी की सूची में जहां होली लॉज के करीबियों को नियुक्ति दी थी वहीं, दूसरी सूची में सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है.

Himachal Congress Executive 2nd List
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी द्वितीय सूची

ये हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महासचिव: कार्यकारणी का विस्तार करते हुए पार्टी ने सतपाल रायजादा, सोहन लाल, अरुण शर्मा (सोलन), सुनील शर्मा बिट्टू, अजय सोलंकी और केहर सिंह खाची को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसी तरह विनित गौतम, संजय चौहान, आंनद कौशल और देवेंद्र खुराना को उपाध्यक्ष, बृज मोहन सोनी, पवन ठाकुर, अजय वर्मा, संयज राणा, रितेश कपरेट, विकेश ठाकुर, धर्मपाल खांड, धर्मेंद्र धामी, बलबिंद्र सिंह (बबलू), अविनाश कपिला, विवेक कुमार व महेंद्र स्तान को महासचिव नियुक्त किया गया है.

Himachal Congress Executive 2nd List
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी द्वितीय सूची

इन्हें मिली सचिव पद की जिम्मेवारी: इसके साथ ही (Himachal Congress Executive List) सुशील कौल, अतुल करोता, बलदेव ठाकुर, हेमंत शर्मा (आशू), वीरेंद्र कटोच, नागेश्वर मनकोटिया, भूपिंद्र कंवर, निशांत ठाकुर, संजय भंडारी, योगेश्वर सिंह, गोबिंद ठाकुर, जगदीश रेड्डी, जितेंद्र गुलेरियां, रुपेंद्र ठाकुर, चुनेश्वर ठाकुर, राजीव राणा, मनोज कुमार, उत्तम शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, सुरेश सौहटा, सुनील शर्मा (बिलासपुर), पुनीत माली, योगेश कुमार सैनी, महेंद्र ठाकुर, धर्मिला हरनोट, चंद्रशेखर शर्मा, श्मशेर ठाकुर, जगरूप सिंह राणा, कृष्ण चंद, चंद्र मोहन, सुभाष ठाकुर, विजय चौहान, राजेश ठाकुर, अजय मरवाह, विनित विज, अरुण मैहता, धर्मेंद्र गोयल, राजेश वर्मा (बद्दी), वीरेंद्र मनकोटिया, महेंद्र झरैक, नासिर हुसैन और सुरेंद्र कुमार (कुल्लू)को सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें कि पहली सूची में जो चेहरे छूट गए थे, उन्हे अब प्रदेश कार्यकारणी में स्थान देकर बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया गया है.

Himachal Congress Executive 2nd List
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी द्वितीय सूची

7 प्रवक्ता किए नियुक्त: कांग्रेस ने 7 प्रवक्ता भी नियुक्त किए हैं. इनमें अमित भरमौरी, रुपिंद्र कंवर, अशोक हिमाचली, राजीव कुमार, संजीव गुलेरिया, जी.एस तोमर और सौरभ चौहान शामिल हैं. इसके साथ ही राजेंद्र मोहन और राजीव जस्पा को मीडिया पैनेलिस्ट बनाया गया है.

अतुल शर्मा बने शिमला ग्रामीण अध्यक्ष: पार्टी ने अतुल शर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अतुल शर्मा होली लॉज के नजदीकी माने जाते हैं. इसी तरह डॉ. मोहन झारटा, सुरेश कुमार चौहान और देशराज गौतम को प्रदेश कार्यकारणी में सदस्य नियुक्त किया गया है.

शिमला: हिमाचल कांग्रेस लगातार प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करने में जुट (Himachal Congress Executive 2nd List) गई है. कांग्रेस ने दूसरी 78 पदाधिकारियों की एक लंबी (Himachal Congress appointed 78 office bearers) फेहरिस्त जारी की है. वीरवार को जारी हुई सूची के तहत 6 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव, 42 सचिव, 7 प्रवक्ता के साथ ही अन्य नियुक्तियां की गई हैं. ऐसे में प्रदेश कार्यकारणी के तहत पदाधिकारियों की लंबी फौज खड़ी हो गई है.

सुक्खू के सर्मथकों का दबदबा: वहीं, दूसरी सूची में कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के सर्मथकों का दबदबा है. पहली कार्यकरणी की सूची में जहां होली लॉज के करीबियों को नियुक्ति दी थी वहीं, दूसरी सूची में सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है.

Himachal Congress Executive 2nd List
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी द्वितीय सूची

ये हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महासचिव: कार्यकारणी का विस्तार करते हुए पार्टी ने सतपाल रायजादा, सोहन लाल, अरुण शर्मा (सोलन), सुनील शर्मा बिट्टू, अजय सोलंकी और केहर सिंह खाची को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसी तरह विनित गौतम, संजय चौहान, आंनद कौशल और देवेंद्र खुराना को उपाध्यक्ष, बृज मोहन सोनी, पवन ठाकुर, अजय वर्मा, संयज राणा, रितेश कपरेट, विकेश ठाकुर, धर्मपाल खांड, धर्मेंद्र धामी, बलबिंद्र सिंह (बबलू), अविनाश कपिला, विवेक कुमार व महेंद्र स्तान को महासचिव नियुक्त किया गया है.

Himachal Congress Executive 2nd List
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी द्वितीय सूची

इन्हें मिली सचिव पद की जिम्मेवारी: इसके साथ ही (Himachal Congress Executive List) सुशील कौल, अतुल करोता, बलदेव ठाकुर, हेमंत शर्मा (आशू), वीरेंद्र कटोच, नागेश्वर मनकोटिया, भूपिंद्र कंवर, निशांत ठाकुर, संजय भंडारी, योगेश्वर सिंह, गोबिंद ठाकुर, जगदीश रेड्डी, जितेंद्र गुलेरियां, रुपेंद्र ठाकुर, चुनेश्वर ठाकुर, राजीव राणा, मनोज कुमार, उत्तम शर्मा, जितेंद्र ठाकुर, सुरेश सौहटा, सुनील शर्मा (बिलासपुर), पुनीत माली, योगेश कुमार सैनी, महेंद्र ठाकुर, धर्मिला हरनोट, चंद्रशेखर शर्मा, श्मशेर ठाकुर, जगरूप सिंह राणा, कृष्ण चंद, चंद्र मोहन, सुभाष ठाकुर, विजय चौहान, राजेश ठाकुर, अजय मरवाह, विनित विज, अरुण मैहता, धर्मेंद्र गोयल, राजेश वर्मा (बद्दी), वीरेंद्र मनकोटिया, महेंद्र झरैक, नासिर हुसैन और सुरेंद्र कुमार (कुल्लू)को सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें कि पहली सूची में जो चेहरे छूट गए थे, उन्हे अब प्रदेश कार्यकारणी में स्थान देकर बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास किया गया है.

Himachal Congress Executive 2nd List
हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी द्वितीय सूची

7 प्रवक्ता किए नियुक्त: कांग्रेस ने 7 प्रवक्ता भी नियुक्त किए हैं. इनमें अमित भरमौरी, रुपिंद्र कंवर, अशोक हिमाचली, राजीव कुमार, संजीव गुलेरिया, जी.एस तोमर और सौरभ चौहान शामिल हैं. इसके साथ ही राजेंद्र मोहन और राजीव जस्पा को मीडिया पैनेलिस्ट बनाया गया है.

अतुल शर्मा बने शिमला ग्रामीण अध्यक्ष: पार्टी ने अतुल शर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अतुल शर्मा होली लॉज के नजदीकी माने जाते हैं. इसी तरह डॉ. मोहन झारटा, सुरेश कुमार चौहान और देशराज गौतम को प्रदेश कार्यकारणी में सदस्य नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.