ETV Bharat / city

अटल आशीर्वाद योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा - Himachal Health Department

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार की अटल आशीर्वाद योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को इस योजना के तहत दी जाने वाली किट की कीमत बाजार में 500 से भी कम है, लेकिन सरकार उसे 1047 रुपये में खरीद रही है. इस योजना की न्यायिक जांच की मांग की है.

himachal-congress-alleges-corruption-in-atal-ashirwad-yojana
फोटो.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 1:56 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से नवजात शिशुओं के लिए चलाई गई अटल आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और घोटाले के आरोप लगाए हैं. साथ ही, इस मामले की जांच न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने शिमला में रविवार को पत्रकार वार्ता कर जयराम सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. इस सरकार ने नवजात शिशुओं तक को नहीं छोड़ा.

प्रदेश सरकार द्वारा नवजात शिशुओं के लिए अटल आशीर्वाद योजना शुरू की है जिसके तहत बेबी केयर किट दी जाती है. जिसे सरकार द्वारा कम्पनी को टेंडर दिया गया और सरकार यह एक किट 1074 रुपए में खरीद रही है. इस किट में जो सामान है उसकी बाजार में कीमत 500 से ज्यादा नहीं है. इस किट के अंदर सामान भी नॉन ब्रॉन्डेड हैं.

वीडियो.

कुशल जेठी ने कहा कि इस योजना में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. सरकार ने 31 जनवरी तक 11 करोड़ की खरीद कर चुकी है और 31 मार्च तक ही कम्पनी को टेंडर दिया गया था, बावजूद इसके ये सरकार अभी तक उसी कम्पनी से बिना टेंडर सामान ले रही है. जिससे इस योजना में बड़ा भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. उन्होंने इस योजना की न्यायिक जांच और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को पद से हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी: लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से नवजात शिशुओं के लिए चलाई गई अटल आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और घोटाले के आरोप लगाए हैं. साथ ही, इस मामले की जांच न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने शिमला में रविवार को पत्रकार वार्ता कर जयराम सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. इस सरकार ने नवजात शिशुओं तक को नहीं छोड़ा.

प्रदेश सरकार द्वारा नवजात शिशुओं के लिए अटल आशीर्वाद योजना शुरू की है जिसके तहत बेबी केयर किट दी जाती है. जिसे सरकार द्वारा कम्पनी को टेंडर दिया गया और सरकार यह एक किट 1074 रुपए में खरीद रही है. इस किट में जो सामान है उसकी बाजार में कीमत 500 से ज्यादा नहीं है. इस किट के अंदर सामान भी नॉन ब्रॉन्डेड हैं.

वीडियो.

कुशल जेठी ने कहा कि इस योजना में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. सरकार ने 31 जनवरी तक 11 करोड़ की खरीद कर चुकी है और 31 मार्च तक ही कम्पनी को टेंडर दिया गया था, बावजूद इसके ये सरकार अभी तक उसी कम्पनी से बिना टेंडर सामान ले रही है. जिससे इस योजना में बड़ा भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. उन्होंने इस योजना की न्यायिक जांच और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को पद से हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी: लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.