ETV Bharat / city

CM जयराम ने केंद्रीय कैबिनेट के नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के फैसले का किया स्वागत - jairam on Union Cabinet decision

प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट के नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी स्थापित करने के फैसले का स्वागत किया है. सीएम ने कहा कि उम्मीदवारों को अलग-अलग भर्ती एजेंसियों को शुल्क का भुगतान करने पड़ते हैं. इस एकल परीक्षा से उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा.

jairam on National Recruitment Agency
jairam on National Recruitment Agency
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:49 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) संचालन के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी स्थापित करने के फैसले की सराहना की है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस एजेंसी से केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सभी गैर राजपत्रित भर्तियां संचालित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह एजेंसी सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की ओर से विज्ञापित किए जाने वाले पदों के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा आयोजित करेगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस ऐतिहासिक फैसले से नौकरी के इच्छुक देश के करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा. इससे सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया व्यवस्थित होगी और सभी सरकारी नौकरियों के लिए एकल राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित होगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह फैसला विशेषकर हिमाचल के अभ्यर्थियों के लिए लाभादायक सिद्ध होगा. एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए राज्य के दूर-दराज में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस फैसले को लागू करने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी और इस प्रक्रिया को प्रदेश में भी क्रियान्वित करने के लिए सम्भावनाएं तलाश की जाएंगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित की जाने वाली अलग-अलग परीक्षाओं में देनी पड़ती थी. उम्मीदवारों को अलग-अलग भर्ती एजेंसियों को शुल्क का भुगतान करने पड़ते हैं. इस एकल परीक्षा से उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) संचालन के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी स्थापित करने के फैसले की सराहना की है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस एजेंसी से केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सभी गैर राजपत्रित भर्तियां संचालित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह एजेंसी सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की ओर से विज्ञापित किए जाने वाले पदों के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा आयोजित करेगी.

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस ऐतिहासिक फैसले से नौकरी के इच्छुक देश के करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा. इससे सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया व्यवस्थित होगी और सभी सरकारी नौकरियों के लिए एकल राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित होगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह फैसला विशेषकर हिमाचल के अभ्यर्थियों के लिए लाभादायक सिद्ध होगा. एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए राज्य के दूर-दराज में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस फैसले को लागू करने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी और इस प्रक्रिया को प्रदेश में भी क्रियान्वित करने के लिए सम्भावनाएं तलाश की जाएंगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित की जाने वाली अलग-अलग परीक्षाओं में देनी पड़ती थी. उम्मीदवारों को अलग-अलग भर्ती एजेंसियों को शुल्क का भुगतान करने पड़ते हैं. इस एकल परीक्षा से उम्मीदवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का आरोप: कोरोनाकाल में सुसाइड कर रहे लोग, कुंभकर्णी नींद सोई सरकार

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बनी 11 दवाओं के सैंपल फेल, ड्रग अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.