ETV Bharat / city

विपक्ष पर जमकर बरसे CM जयराम, बोले- 6 बार के मुख्यमंत्री ने भी नहीं देखे ऐसे हालात - cm jairam on corona virus

सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता इस महामारी को अनावश्यक राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं. सीएम ने कहा कि इस दौर को 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने भी नहीं देखा है लेकिन उसके बावजूद उनके पुत्र कहते हैं कि मेरी जिंदगी का अनुभव है. उनका कौन सा अनुभव है, ये हम भी जानना चाहते हैं.

cm jairam on mukesh agnihotricm jairam on mukesh agnihotri
cm jairam on mukesh agnihotri
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:34 PM IST

शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता इस महामारी को अनावश्यक राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों की स्थिति को देखना चाहिए. हिमाचल प्रदेश की स्थिति इन राज्यों के मुकाबले बेहतर है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने सब्र किया और उनकी बातों को सुनते रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अवश्यक रूप से हमने देखा कि जहां आदमी मौत और जिंदगी के बीच अपने जीवन को देख रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दौर को 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने भी नहीं देखा है लेकिन उसके बावजूद उनके पुत्र कहते हैं कि मेरी जिंदगी का अनुभव है. उनका कौन सा अनुभव है, ये हम भी जानना चाहते हैं.

महामारी की रोकथाम के लिए तीन-स्तरीय रणनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रही है. सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन-स्तरीय रणनीति अपनाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए तीन प्रकार के संस्थान स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 लक्षण प्रकट न होने वाले लोगों के लिए राज्य में अब तक 1300 बिस्तर की क्षमता वाले 24 कोविड केयर सेंटर, मॉडरेट लक्ष्ण वाले लेागों के लिए 500 बिस्तर की क्षमता वाले 11 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं.

इसके अतिरिक्त गंभीर लक्ष्ण वाले लोगों को 700 बिस्तरों की क्षमता वाले प्रदेश के चार कोविड अस्पतालों में रखा जाएगा.

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 115 वेंटिलेटर, 25,000 पीपीई किट्स और 20,000 एन-95 मास्क उपलब्ध हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से आपातकालीन स्थिति के लिए प्रदेश को 60 अन्य वेंटिलेटर्ज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के उपचार में निःसन्देह ही अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिसके कारण 65 मामलों में से अब तक 38 लोगों का उपचार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना से निपटने के लिए उचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग एक लाख लोग पहले ही देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में पहुंच चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सरकार अतिरिक्त सावधानी बरत रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन सभी लोगों की पूरी तरह से चिकित्सकीय जांच की जा सके और रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में शिक्षा की बढ़ेगी गुणवत्ता, HRD ने मंजूर किया 859 करोड़ का बजट

शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी नेता इस महामारी को अनावश्यक राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस शासित पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों की स्थिति को देखना चाहिए. हिमाचल प्रदेश की स्थिति इन राज्यों के मुकाबले बेहतर है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने सब्र किया और उनकी बातों को सुनते रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अवश्यक रूप से हमने देखा कि जहां आदमी मौत और जिंदगी के बीच अपने जीवन को देख रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दौर को 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने भी नहीं देखा है लेकिन उसके बावजूद उनके पुत्र कहते हैं कि मेरी जिंदगी का अनुभव है. उनका कौन सा अनुभव है, ये हम भी जानना चाहते हैं.

महामारी की रोकथाम के लिए तीन-स्तरीय रणनीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में कोविड-19 महामारी से प्रभावी ढंग से निपट रही है. सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तीन-स्तरीय रणनीति अपनाई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए तीन प्रकार के संस्थान स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 लक्षण प्रकट न होने वाले लोगों के लिए राज्य में अब तक 1300 बिस्तर की क्षमता वाले 24 कोविड केयर सेंटर, मॉडरेट लक्ष्ण वाले लेागों के लिए 500 बिस्तर की क्षमता वाले 11 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं.

इसके अतिरिक्त गंभीर लक्ष्ण वाले लोगों को 700 बिस्तरों की क्षमता वाले प्रदेश के चार कोविड अस्पतालों में रखा जाएगा.

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 115 वेंटिलेटर, 25,000 पीपीई किट्स और 20,000 एन-95 मास्क उपलब्ध हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से आपातकालीन स्थिति के लिए प्रदेश को 60 अन्य वेंटिलेटर्ज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के उपचार में निःसन्देह ही अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जिसके कारण 65 मामलों में से अब तक 38 लोगों का उपचार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोरोना से निपटने के लिए उचित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग एक लाख लोग पहले ही देश के विभिन्न हिस्सों से राज्य में पहुंच चुके हैं और आने वाले कुछ दिनों में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सरकार अतिरिक्त सावधानी बरत रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन सभी लोगों की पूरी तरह से चिकित्सकीय जांच की जा सके और रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में शिक्षा की बढ़ेगी गुणवत्ता, HRD ने मंजूर किया 859 करोड़ का बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.