शिमलाः प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतवानी जारी की है. वहीं, आज सोमवार के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
ऐसे में हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को बर्फबारी के दौरान सड़कों को बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत है, लेकिन पर्यटकों को भी ऐतिहात बरतने की जरूरत है और जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करें कि बर्फबारी के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में न जाएं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के दौरान कई पर्यटक शिमला और मनाली में फंस गए थे. शिमला में पर्यटकों को पुलिस द्वारा रेस्क्यू भी किया था. ऐसे में आगामी दिनों में बर्फबारी के दौरान पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- फांचा पंचायत में मकान जलकर राख, बर्फ के कारण फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच पाई घटना स्थल