शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) 28 जुलाई को होगी. आरडी धीमान के मुख्य सचिव बनने के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक होगी. इसके पहले कैबिनेट बैठक आज होनी थी.अटकलें लगाई जा रही है कि कैबिनेट बैठक के बाद प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है.
जयराम की घोषणाओं को मिलेगी हरी झंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फील्ड दौरों की घोषणाओं को इस बैठक में अप्रूवल मिलेगा है. विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी. मानसून सत्र के लिए कैबिनेट ने 10 से 13 अगस्त तक का शेड्यूल तय किया है. इसकी अधिसूचना भी आज जारी हो चुकी है.
आउटसोर्स और यूजीसी स्केल पर होगी बात: इस बैठक में 2 साल के राइडर में फंसे कर्मचारियों के मामले पर भी चर्चा हो सकती है. इस मामले में वित्त विभाग का काम अभी फाइल पर पूरा नहीं है. आज भी वित्त विभाग की बैठक इस मसले पर जारी है. आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी मामला इस कैबिनेट में रखा जा सकता है. हालांकि ,पिछली कैबिनेट में सब कमेटी की बैठक में सिफारिशें फाइनल नहीं हो पाई थी.
टीसीपी कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशें करीब-करीब फाइनल हैं, लेकिन इन्हें कंपाइल करने का वक्त नहीं मिला. कैबिनेट सब कमेटी ने करीब 10 दिन का समय बताया था. इसके अलावा यूनिवर्सिटी और कॉलेज टीचर्स को संशोधित यूजीसी स्केल देने का मामला इस कैबिनेट में रखा जा सकता है. इस मामले में वित्त विभाग की कमेटी ने काफी वर्कआउट किया है.
24 को दिल्ली जाएंगे सीएम: सीएम जयराम ठाकुर को 24 जुलाई को दिल्ली में होने वाली चीफ मिनिस्टर काउंसिल (Chief Minister's Council meeting in Delhi) की बैठक में जाना है. इस बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से भी निमंत्रण आया है. भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे. सीएम जयराम ठाकुर करीब 3 दिन दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर भी राज्य से संबंधित कुछ फैसलों पर निर्णय लिया जा सकता हैं.