शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र सोमवार सुबह 11बजे शुरु होगा. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान केवल 2020-21 का बजट पास किया जाएगा. इसके बाद विधनसभा का यह सत्र स्थगित कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस बढ़ते प्रभाव से बचने के लिये यह निर्णय लिया गया है.
साथ ही प्रदेश सरकार ने तय किया है की इस दौरान मुख्यमंत्री और मंत्री जनता से भी मुलाकत नहीं करेंगे. ताकी सोशल डिस्टेंस को अपनाया जा सके. बजट पास होने के बाद विधनसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी. सामान्य स्थिति में बजट सत्र की 22 बैठक होनी तय थी. सत्र 1अप्रैल तक होना था लेकिन कोरोना के चलते सत्र बीच में ही स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
शनिवार को शिमला में आयोजत सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा था कि अगर प्रदेश सरकार चाहे तो नियमों में प्रावधान के अनुसार विधनसभा सत्र को स्थगित कर सकती है. विपक्ष पूरी तरह से सहयोग करेगा. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि इस बार सत्र कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः सुजानपुर में PM के जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन, सड़कें खाली