मंडीः वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 4,9131 करोड़ के वार्षिक बजट में गृह जिला मंडी के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कहीं सौगातें तो कहीं आश्वासन दिए हैं. बेहतर शिक्षा के लिए सीएम ने मंडी जिला के युवाओं को दो बड़े तोहफे दिए हैं.
सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय को एफिलिएटिंड विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने की घोषणा से कॉलेज में अध्ययनरत लाखों युवाओं को लाभ मिलेगा. इस विवि से मंडी समेत आस-पास के जिलों को जोड़ा जाएगा. ग्रेजुएशन के बाद युवाओं को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला स्तर की सुविधाएं मंडी में ही मिलेंगी.
दूसरी ओर सुंदरनगर में भी फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की घोषणा कर रोजगार के विकल्प खोलने की आस जगाई गई है. यहां डेढ़ वर्षीय कोर्सेस में प्रशिक्षुओं को होटल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें फूड प्रोडक्शन, एफएंडबी सर्विसेज, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस और बेकरी में डिप्लोमा शामिल किए जा सकते हैं.
प्रशिक्षुओं को देश-विदेश के पांच सितारा और अन्य होटलज में प्लेसमेंट का भी प्रावधान होगा जबकि फलों और सब्जियों की पैदावार के लिए मशहूर मंडी जिला में कोई अतिरिक्त खाद्य प्रसंस्करण यूनिट व कुछ विशेष न कर पाने से किसानों और बागवानों के हाथ मायूसी लगी है जबकि न्यू पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारियों को धक्का लगा है. वहीं, पर्यटन और यातयात निखारने पर विशेष प्रावधान से लोग गदगद हैं.
पर्यटन में आएगा निखार
- मंडी में इलेक्ट्रिक बसें कवर करेंगे टूरिस्ट सर्किट
- तत्तापानी से सलापड़ तक जल यातायात सुविधायें की जाएंगी प्रदान
- ब्यास में 2020 में एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप
- रिवालसर पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित
- शिवधाम भी जल्द बनेगा
- बुहमंजिला पार्किंग बनेगी
- मंडी-चड़ीगढ़ हाइवे बनेगा ग्रीन हाइवे
- किरतपुर-मनाली नेशनल हाइवे में यात्रियों की सेफ्टी पर 35 करोड़ होंगे खर्च
- 2020-21 में पीपीपी मोड में बगलामुखी पंडोह रोपवे का निर्माण होगा पूरा
- थुनाग करसोग में बस अड्डे का निर्माण जल्द
- बालीचौकी में बनेगा बस स्टैंड
- संवेदनशील क्षेत्रों में लगेंगे स्टील क्रैश बैरियर
ये भी पढ़ें- हिमाचल बजट 2020-21: बस एक किल्क में जानिए कांगड़ा जिला के लिए क्या कुछ रहा खास
ये भी पढ़ें- 2020-21 के बजट में घोषित नई योजनाएं