ETV Bharat / city

सुरेश कश्यप ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा: कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाया जा रहा है - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन पर अब राजनीतिक दलों और देश विरोधी ताकतों का कब्जा हो गया है. यह आंदोलन गलत दिशा में चल गया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए.

सुरेश कश्यप
सुरेश कश्यप
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 11:01 PM IST

शिमला: प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन पर अब राजनीतिक दलों और देश विरोधी ताकतों का कब्जा हो गया है. यह आंदोलन गलत दिशा में चल गया है. राजनीतिक दल अपने हितों को साधने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की तीन कृषि कानूनों से किसानों को अधिक लाभ होने जा रहा है. देश के किसान, बिचौलियों से आजादी, फसल बेचने की बंदिशों से आजादी, नए कृषि सुधार कानूनों से मिली आजादी पाकर पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. किसान कृषि कानूनों के महत्व को समझ रहे हैं.

कृषि कानून किसानों के हित में

सुरेश कश्यप ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए. पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पूरी तरह राजनीति से प्रभावित है. आंदोलन किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक गुटों की लड़ाई हो गई है. कृषि कानून बनने के बाद जिस भी राज्य में चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी जीती है. इससे साबित होता है कि किसान पीएम मोदी के साथ है.

वीडियो

प्रवासी मजदूरों को लेकर भ्रम फैलाया गया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था. ग्रामीण रोजगार के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को गांव में रोजगार देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. कोरोना काल में भी सरकार ने अच्छा काम किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो भ्रम फैलाया था, वो टूट गया.

पंचायती राज चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेंगे

वहीं, पंचायती राज चुनाव को लेकर सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है. भाजपा बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों के माध्यम से काम कर बड़ी संख्या में अपने प्रतिनिधियों की जीत सुनिश्चित करेगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम सरकार जनता के हित में काम कर रही है. हम पंचायती राज चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी.

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा सुशासन दिवस बूथ स्तर पर मनाएगी. इस दिन भाजपा बड़ी मात्रा में सेनिटाइजर एवं मासिक वितरण के कार्यक्रम भी करेगी.

शिमला: प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि किसान आंदोलन पर अब राजनीतिक दलों और देश विरोधी ताकतों का कब्जा हो गया है. यह आंदोलन गलत दिशा में चल गया है. राजनीतिक दल अपने हितों को साधने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की तीन कृषि कानूनों से किसानों को अधिक लाभ होने जा रहा है. देश के किसान, बिचौलियों से आजादी, फसल बेचने की बंदिशों से आजादी, नए कृषि सुधार कानूनों से मिली आजादी पाकर पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं. किसान कृषि कानूनों के महत्व को समझ रहे हैं.

कृषि कानून किसानों के हित में

सुरेश कश्यप ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए. पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पूरी तरह राजनीति से प्रभावित है. आंदोलन किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक गुटों की लड़ाई हो गई है. कृषि कानून बनने के बाद जिस भी राज्य में चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी जीती है. इससे साबित होता है कि किसान पीएम मोदी के साथ है.

वीडियो

प्रवासी मजदूरों को लेकर भ्रम फैलाया गया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था. ग्रामीण रोजगार के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को गांव में रोजगार देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. कोरोना काल में भी सरकार ने अच्छा काम किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो भ्रम फैलाया था, वो टूट गया.

पंचायती राज चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेंगे

वहीं, पंचायती राज चुनाव को लेकर सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है. भाजपा बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों के माध्यम से काम कर बड़ी संख्या में अपने प्रतिनिधियों की जीत सुनिश्चित करेगी. केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम सरकार जनता के हित में काम कर रही है. हम पंचायती राज चुनावों में बड़ी जीत हासिल करेगी.

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा सुशासन दिवस बूथ स्तर पर मनाएगी. इस दिन भाजपा बड़ी मात्रा में सेनिटाइजर एवं मासिक वितरण के कार्यक्रम भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.