शिमलाः चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल के उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश में राजनीति सरगर्मियां तेज गई हैं. उपचुनाव को लेकर बैठक और चर्चाओं का दौर जारी है. धर्मशाला और पच्छाद में विधानसभा उपचुनावों के टिकट तय करने को लेकर भाजपा आज मंगलवार को चर्चा करेगी. इसे लेकर शिमला में शाम करीब 6 बजे हिमाचल प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है.
बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी भाग लेने के लिए विशेष अनुरोध किया गया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, भाजपा सांसद भी बैठक में शामिल होंगे.
बैठक के बाद बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और पवन राणा दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का ब्यौरा दिया जाएगा और उम्मीद लगाई जा रही है कि बुधवार शाम को ही भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे. हालांकि नामों की घोषणा कब होगी ये भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहेगा.
बता दें कि हिमाचल में 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया होगी. 21 अक्टूबर को मतदान होगा व 24 को मतगणना की जाएगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सिरमौर और कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार न तो कोई नई घोषणा कर सकेगी और न ही कोई नई योजना लागू कर पाएगी.
ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार से दूर रहें विधानसभा अध्यक्ष बिंदल, मुकेश अग्निहोत्री ने दी सलाह