ETV Bharat / city

बीजेपी ने दो मंत्रियों के क्षेत्र बदले, एक का टिकट काटकर बेटे को दिया टिकट, पढ़ें खबर... - BJP candidate from Shimla

शिमला शहर से भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं, इस बार मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से दंगल में उतारा गया है. वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धर्मपुर हल्के से उनके बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिया गया है और रजत ठाकुर को धर्मपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है साथ ही मंत्री राकेश पठानिया का टिकट भी नूरपुर से बदलकर फतेहपुर किया गया है. (BJP candidate from Kasumpti Suresh Bhardwaj) (BJP candidate from Shimla) (Himachal BJP candidate list 2022) (Himachal Assembly Elections 2022)

BJP candidate from Kasumpti Suresh Bhardwaj
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 11:51 AM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. शिमला शहरी से मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर चाय वाले संजय सूद को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धर्मपुर हल्के से उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा गया है. शिमला शहरी से मौजूदा विधायक एवं मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र कर दिया गया है सुरेश भारद्वाज शिमला से लगातार तीन बार विधायक चुने गए हैं हालांकि अबकी बार पार्टी ने उनको कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. (BJP candidate from Kasumpti Suresh Bhardwaj) (BJP candidate from Shimla)

यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा का कमजोर रहा है यही वजह है कि पार्टी ने सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. शिमला शहर से भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद को पार्टी ने टिकट दिया है. संजय सूद का पारिवारिक बिजनेस चाय का है, वह शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाते हैं, सूद की छवि अच्छी है और उनका लोगों से भी बेहतर संपर्क रहा है. ऐसे में भाजपा ने अबकी बार शिमला शहर में चाय वाले पर भरोसा जताया है. संजय सूद पिछली बार भी टिकट के दावेदार थे मगर वह आखिरी दौर में टिकट की दौड़ में पिछड़ गए थे. (Himachal BJP candidate list 2022) (Himachal Assembly Elections 2022)

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धर्मपुर हल्के से उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा गया है. महेंद्र सिंह ठाकुर खुद चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थे वह अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. हालांकि भाजपा परिवारवाद पर हमेशा कांग्रेस को गिरती रही है यही वजह है कि पहले वे रजत ठाकुर को टिकट देने की पक्ष में नहीं थी, लेकिन रजत ठाकुर चुनाव लड़ने पर आमादा थे. इसके चलते पार्टी ने रजत ठाकुर को धर्मपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. मंत्री राकेश पठानिया का टिकट भी नूरपुर से बदलकर फतेहपुर किया गया है. (Kasumpti Assembly Constituency)

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के करीबी एमएलए सुभाष ठाकुर का कटा टिकट, त्रिलोक जम्वाल होंगे सदर से उम्मीदवार

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. शिमला शहरी से मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर चाय वाले संजय सूद को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धर्मपुर हल्के से उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा गया है. शिमला शहरी से मौजूदा विधायक एवं मंत्री सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलकर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र कर दिया गया है सुरेश भारद्वाज शिमला से लगातार तीन बार विधायक चुने गए हैं हालांकि अबकी बार पार्टी ने उनको कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. (BJP candidate from Kasumpti Suresh Bhardwaj) (BJP candidate from Shimla)

यह विधानसभा क्षेत्र भाजपा का कमजोर रहा है यही वजह है कि पार्टी ने सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. शिमला शहर से भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद को पार्टी ने टिकट दिया है. संजय सूद का पारिवारिक बिजनेस चाय का है, वह शिमला के ओल्ड बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाते हैं, सूद की छवि अच्छी है और उनका लोगों से भी बेहतर संपर्क रहा है. ऐसे में भाजपा ने अबकी बार शिमला शहर में चाय वाले पर भरोसा जताया है. संजय सूद पिछली बार भी टिकट के दावेदार थे मगर वह आखिरी दौर में टिकट की दौड़ में पिछड़ गए थे. (Himachal BJP candidate list 2022) (Himachal Assembly Elections 2022)

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धर्मपुर हल्के से उनके बेटे रजत ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा गया है. महेंद्र सिंह ठाकुर खुद चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थे वह अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. हालांकि भाजपा परिवारवाद पर हमेशा कांग्रेस को गिरती रही है यही वजह है कि पहले वे रजत ठाकुर को टिकट देने की पक्ष में नहीं थी, लेकिन रजत ठाकुर चुनाव लड़ने पर आमादा थे. इसके चलते पार्टी ने रजत ठाकुर को धर्मपुर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. मंत्री राकेश पठानिया का टिकट भी नूरपुर से बदलकर फतेहपुर किया गया है. (Kasumpti Assembly Constituency)

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के करीबी एमएलए सुभाष ठाकुर का कटा टिकट, त्रिलोक जम्वाल होंगे सदर से उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.