ETV Bharat / city

Himachal BJP Cyber Team: विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कसी कमर, तैयार की नई साइबर टीम - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal BJP announced Cyber Team) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Members of BJP Cyber Team Himachal ) संयोजकों की आज नियुक्ति कर दी है. उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी.

Himachal BJP Cyber Team
हिमाचल भाजपा की साइबर टीम
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 6:41 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को (Himachal assembly elections 2022) देखते हुए प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal IT department coordinator Anil Dadwal) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Himachal BJP Cyber Team) संयोजकों की आज (Himachal BJP Cyber Team notification) नियुक्ति कर दी है.

भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस नोट (Members of BJP Cyber Team Himachal) के अनुसार आईटी प्रदेश सह संयोजक: मनोज रतन (पालमपुर) एवं सुशील राठौर (महासू) को बनाया गया है. इसके अलावा आईटी संसदीय क्षेत्र प्रभारी: शिमला के शुभांकर सूद (शिमला), मंडी के कमल ठाकुर (जोगिन्द्र्नगर), हमीरपुर के अमन डोगरा (देहरा), कांगड़ा के अधिराज सूद (पालमपुर) संसदीय क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

वहीं, कांगड़ा के पालमपुर से आदर्श(जयसिंहपुर), चंबा से विशाल उपमन्यु(भटियात) , कांगड़ा से अमित कुमार (नगरोटा बगवां), नूरपुर से तुषार(शाहपुर) को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. जबकि मंडी से मेघ सिंह (सिराज), कुल्लू से दुनी चंद(कुल्लू), सुंदरनगर से विशाल कौंडल(धरमपुर), लाहौल स्पीती से तन्जिंग लोकिंदर (स्पीती) को सदस्य नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा किन्नौर से नवकरण बोरिस (पूह), हमीरपुर के देहरा से संजय शर्मा (जसवा परागपुर), हमीरपुर से महिंदर ठाकुर (हमीरपुर), बिलासपुर से रिशी शर्मा (बिलासपुर), ऊना से शैलेंदर सिंह राणा (गगरेट), शिमला से प्रकाश ठाकुर (पछाद), शिमला से शुभम ठाकुर (शिमला), सोलन से विक्रम मट्टू(सोलन), सिरमौर से विनय कुमार (सिरमौर), महासु से देव शर्मा (ठिओग) को सदस्य नियुक्त किया गया है.

वहीं, जिला शिमला से प्रभात शर्मा, जिला महासु से अमित चौहान, जिला सोलन से चरण यादव, जिला सिरमौर से विकेश तोमर को संयोजक नियुक्त किए गए हैं. जबकि मंडी के तहत जिला कुल्लू से आशीष, जिला मंडी से निशांत शर्मा, जिला सुंदरनगर से दीप राज कपूर, जिला लाहौल स्पीति से कुंगा, जिला किन्नौर से कृपाल शोम को संयोजक नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा हमीरपुर के तहत जिला देहरा से सुशील राणा, जिला हमीरपुर से जग सिंह ठाकुर, जिला ऊना से कारण वीर राणा, जिला बिलासपुर से प्रीत ठाकुर और कांगड़ा के तहत जिला चंबा से दीपक कालिया, जिला नूरपुर से विजय जरियाल, जिला पालमपुर से पवन चौधरी, जिला कांगड़ा से अक्षय शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है. प्रदेश आईटी संयोजक अनिल डडवाल ने कहा की उपरोक्त नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी. उन्होंने कहा कि सभी जिला संयोजक अगले 7 दिनों में अपने जिला और मण्डल स्तर पर टीम का विस्तार करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में अधिवक्ताओं से मिले राकेश जम्वाल, समस्याएं भी सुनीं

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को (Himachal assembly elections 2022) देखते हुए प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हिमाचल भाजपा ने मंगलवार को अपनी साइबर टीम की घोषणा (Himachal IT department coordinator Anil Dadwal) कर दी है. प्रदेश आईटी विभाग के संयोजक अनिल डडवाल ने चारों संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों और 17 संगठनात्मक जिला (Himachal BJP Cyber Team) संयोजकों की आज (Himachal BJP Cyber Team notification) नियुक्ति कर दी है.

भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस नोट (Members of BJP Cyber Team Himachal) के अनुसार आईटी प्रदेश सह संयोजक: मनोज रतन (पालमपुर) एवं सुशील राठौर (महासू) को बनाया गया है. इसके अलावा आईटी संसदीय क्षेत्र प्रभारी: शिमला के शुभांकर सूद (शिमला), मंडी के कमल ठाकुर (जोगिन्द्र्नगर), हमीरपुर के अमन डोगरा (देहरा), कांगड़ा के अधिराज सूद (पालमपुर) संसदीय क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

वहीं, कांगड़ा के पालमपुर से आदर्श(जयसिंहपुर), चंबा से विशाल उपमन्यु(भटियात) , कांगड़ा से अमित कुमार (नगरोटा बगवां), नूरपुर से तुषार(शाहपुर) को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. जबकि मंडी से मेघ सिंह (सिराज), कुल्लू से दुनी चंद(कुल्लू), सुंदरनगर से विशाल कौंडल(धरमपुर), लाहौल स्पीती से तन्जिंग लोकिंदर (स्पीती) को सदस्य नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा किन्नौर से नवकरण बोरिस (पूह), हमीरपुर के देहरा से संजय शर्मा (जसवा परागपुर), हमीरपुर से महिंदर ठाकुर (हमीरपुर), बिलासपुर से रिशी शर्मा (बिलासपुर), ऊना से शैलेंदर सिंह राणा (गगरेट), शिमला से प्रकाश ठाकुर (पछाद), शिमला से शुभम ठाकुर (शिमला), सोलन से विक्रम मट्टू(सोलन), सिरमौर से विनय कुमार (सिरमौर), महासु से देव शर्मा (ठिओग) को सदस्य नियुक्त किया गया है.

वहीं, जिला शिमला से प्रभात शर्मा, जिला महासु से अमित चौहान, जिला सोलन से चरण यादव, जिला सिरमौर से विकेश तोमर को संयोजक नियुक्त किए गए हैं. जबकि मंडी के तहत जिला कुल्लू से आशीष, जिला मंडी से निशांत शर्मा, जिला सुंदरनगर से दीप राज कपूर, जिला लाहौल स्पीति से कुंगा, जिला किन्नौर से कृपाल शोम को संयोजक नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा हमीरपुर के तहत जिला देहरा से सुशील राणा, जिला हमीरपुर से जग सिंह ठाकुर, जिला ऊना से कारण वीर राणा, जिला बिलासपुर से प्रीत ठाकुर और कांगड़ा के तहत जिला चंबा से दीपक कालिया, जिला नूरपुर से विजय जरियाल, जिला पालमपुर से पवन चौधरी, जिला कांगड़ा से अक्षय शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है. प्रदेश आईटी संयोजक अनिल डडवाल ने कहा की उपरोक्त नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी. उन्होंने कहा कि सभी जिला संयोजक अगले 7 दिनों में अपने जिला और मण्डल स्तर पर टीम का विस्तार करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में अधिवक्ताओं से मिले राकेश जम्वाल, समस्याएं भी सुनीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.